Home State सिद्धू के बिगड़े बोल मुस्लिमों से बोले- आप एकजुट हो गए तो...

सिद्धू के बिगड़े बोल मुस्लिमों से बोले- आप एकजुट हो गए तो सुलट जाएंगे मोदी

1024
16

हाइलाइट्स

  • चुनावों के बीच विवादास्पद बयानों का दौर जारी, अब सिद्धू का विवादित बयान
  • मायावती की तरह नवजोत सिंह सिद्धू ने मुस्लिमों से एकजुट होने की अपील की
  • नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, आप एकजुट हो गए तो फिर PM मोदी सुलट जाएंगे
  • विवादित बयान के लिए योगी आदित्यनाथ, मायावती, आजम पर हुई है कार्रवाई

लोकसभा चुनाव के बीच विवादास्पद बयानों को लेकर चुनाव आयोग की सख्ती के बावजूद रैलियों में नेताओं के विवादित बयानों का सिलसिला जारी है। अब कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने बिहार के कटिहार में एक विवादित बयान दिया है। सिद्धू ने जनसभा में मुस्लिम समुदाय से एकजुट होकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। बता दें कि पिछले दिनों यूपी में बीएसपी चीफ मायावती ने मुस्लिमों को वोट करने कीथी।

मायावती की अपील- एक साथ गठबंधन को करें वोट

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सोमवार को ही चुनाव आयोग ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बीएसपी सुप्रीमो मायावती, बीजेपी नेता मेनका गांधी और एसपी नेता आजम खान पर सख्त कार्रवाई की है। आयोग ने जहां योगी आदित्यनाथ और आजम खान के चुनाव प्रचार पर 72 घंटे का बैन लगाया है, वहीं मेनका और मायावती के चुनाव प्रचार पर 48 घंटे का बैन लगाया है।

इस बीच बिहार के कटिहार में मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने भी विवादित बयान दे डाला। एक रैली के दौरान सिद्धू ने कहा, ‘मैं (मुस्लिम समाज से) आपको चेतावनी देने आया हूं। ये आपको बांट रहे हैं। ये ओवैसी (असीदुद्दीन ओवैसी) जैसे लोगों को लेकर एक नई पार्टी साथ में खड़ी कर आप लोगों के वोट को बांटकर जीतना चाहते हैं। लेकिन यहां अल्पसंख्यक आबादी अधिक संख्या में है। अगर आप एकजुट हो गए तो फिर मोदी सुलट जाएगा….छक्का लग जाएगा….मैं जब जवान था तो मैं भी खूब छक्का मारता था…ऐसा छक्का मारो कि मोदी को यहां बाउंड्री से पार होना पड़े…।’

16 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here