
अगर आप पार्टी में ब्लैक कलर आउटफिट को कैरी कर रही हैं और अपने लुक को इंस्टेंट बोल्ड टच देना चाहती हैं तो ऐसे में उसके साथ रेड लिपस्टिक को अप्लाई किया जा सकता है। रेड कलर लिपस्टिक देखने में ही ब्यूटीफुल लगती है और आपको पार्टी रेडी लुक देती है।
ब्लैक एक ऐसा शेड है, जो हर महिला के वार्डरोब में होता ही है। चूंकि, इस कलर को किसी भी अन्य कलर के साथ बेहद आसानी से पेयर किया जा सकता है या फिर यह खुद भी एक क्लासी लुक देता है, इसलिए महिलाएं इसे पहनना काफी पसंद करती हैं। यूं तो ब्लैक आउटफिट को किसी भी समय पर कैरी किया जा सकता है। लेकिन इवनिंग पार्टी में ब्लैक आउटफिट आपको भीड़ से एकदम हटकर दिखाता है। हैवी महिलाएं भी ब्लैक आउटफिट कैरी करके स्लिम लुक का भ्रम पैदा कर सकती हैं। हालांकि, ब्लैक आउटफिट में अपने लुक को कॉम्पलीमेंट करने के लिए आपको मेकअप पर भी ध्यान देना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बॉलीवुड डीवाज के कुछ ऐसे मेकअप लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें ब्लैक आउटफिट के साथ आसानी से क्रिएट किया जा सकता ह।
अगर आप ब्लैक आउटफिट में अपने लुक को बहुत अधिक बोल्ड टच नहीं देना चाहती हैं तो ऐसे में ब्राउन शेड को अपने मेकअप का हिस्सा बना सकती हैं। आप अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए ब्राउन के डिफरेंट शेड्स में से किसी एक की लिपस्टिक को अपने लिप्स पर अप्लाई करें। वहीं, पार्टी लुक को ध्यान में रखते हुए आप आंखों पर हल्का सा डस्ट भी यूज कर सकती हैं। यह आपके लुक को बेहद ही खास बनाएगा।
I’ve read a few excellent stuff here. Certainly price bookmarking for revisiting. I wonder how much attempt you put to create this type of fantastic informative web site.