Home Entertainment अमीषा पटेल पर क्यों लगाया एक कंपनी ने धोखाधड़ी का आरोप…

अमीषा पटेल पर क्यों लगाया एक कंपनी ने धोखाधड़ी का आरोप…

1007
0

कहो न प्यार है… गदर एक प्रेम कथा… जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाली अभिनेत्री अमीषा पटेल पर मुंबई की एक इवेंट कंपनी ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. मुरादाबाद की एक इवेंट कंपनी के मालिक ने अमीषा पटेल सहित चार लोगों के खिलाफ एसीजेएम अदालत में मुकदमा दाखिल किया है. मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला 16 नवंबर 2016 का है.
मुरादाबाद में ड्रीमविजन इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाने वाले पवन वर्मा का आरोप है कि उनके एक क्लाइंट की शादी में डांस करने के लिए अमीषा पटेल को 11 लाख रुपये दिए गए थे. यह रकम आरोपी राजकुमार द्वारा न्यू मैक्स इन्टरटेंनमेंट कंपनी के नाम से ली गई थी.

पवन का आरोप है, हालांकि ऐन मौके पर अमीषा पटेल और उनके सहयोगियों ने मुरादाबाद आकर कार्यक्रम में शामिल होने से मना कर दिया और उनसे दो लाख रुपये अतिरिक्त पैसे की मांग की गई. कंपनी के मालिक ने कहा कि इसके बाद अमीषा पटेल बिना साथियों के साथ मुंबई लौट गईं जिससे कंपनी के मालिक पवन शर्मा को मानसिक और आर्थिक हानि झेलनी पड़ी और पैसे वापस मांगने पर उन्हें जाने से मारने की धमकी दी गई.
इसके बाद पवन शर्मा ने अदालत का दरवाजा खटखटाया. उन्होंने अमीषा पटेल, सुरेश परमार, राजकुमार गोस्वामी और अहमद शरीफ पर धारा 120 बी, 406, 504, 506 के अंतर्गत एसीजेएम में वाद दायर कराया है. अदालत ने उन्हें 12 मार्च को कोर्ट में हाजिर होने को कहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here