नई दिल्ली। 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप के वार्मअप मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। विश्व कप के दौरान 10 टीमें भाग लेंगी और सभी टीमों को दो-दो वार्मअप मैच खेलने हैं। यह मैच 24 से 28 मई के बीच होंगे। भारतीय टीम विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ वार्मअप मैच खेलेगी।
- भारतीय टीम न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी वार्मअप मैच
- टीम इंडिया 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी अपना पहला मैच
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 मई को ओवल में और बांग्लादेश के खिलाफ 28 मई को कार्डिफ में मैच खेलेगी। टीम इंडिया विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को साउथम्प्टन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी। टीम इंडिया ने 1983 और 2011 में विश्व कप जीता है। इस विश्व कप में कुल मिलाकर 46 दिन में 48 मैच खेले जाएंगे। इनमें सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले शामिल हैं। गत विजेता ऑस्ट्रेलिया अपने सफर की शुरुआत 1 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को इंतजार रहता है। विश्व कप में इन दोनों टीमों के बीच मैच 16 जून को होगा। यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा।