बेंगलुरु। तीन दिन पहले कर्नाटक के धारवाड़ में एक निमार्णाधीन इमारत ढह गई थी। जिसमें अब तक 14 लोगों को मौत हो चुकी है। वहीं, अभी भी कुछ लोगों से मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे में अब तक 56 लोगों की जान बचाई गई है। जबकि अभी भी 12 लोग लापता बताए जा रहे हैं। ये हादसा 19 मार्च (मंगलवार) को हुआ था। हादसे के तीन दिन बाद आज शुक्रवार की सुबह मलबे से एक व्यक्ति को बचावकर्मियों ने जिंदा बाहर निकाला है।
14 लोगों की हो चुकी है अब तक मौत
मौके पर मौजूद धारवाड़ डिप्टी कमिश्नर दीपा चोलन ने बताया, ‘इस हादसे में कुल 14 लोगों की मौत हुई है। कल, हमने दो लोगों को बचाया। मलबे में तीन और लोग फंसे हुए हैं। हमने उन्हें आॅक्सीजन और ओआरएस दिया है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान चला रही हैं।’ इस वक्त भी एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर बचाव कार्य में जुटी है।