न्यूज़ डेस्क। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक अब डेबिट कार्ड के बिना ही एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं। बैंक ने बैंक ने ‘योनो कैश’ सेवा शुरू की है, जो ग्राहकों को योनो ऐप की मदद से पैसे निकालने की सुविधा देता है। ख़ास बात यह है कि यह बेहद आसान होने के साथ ही सुरक्षित भी है।
SBI के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि यह सर्विस अभी 16,500 एटीएम में उपलब्ध होगी। बाकी दूसरे एटीएम में थोड़े-बहुत अपग्रेड के बाद देशभर में स्थित कुल 60,000 एटीएम में यह सुविधा अगले 3 से 4 महीने में उपलब्ध होगी।
जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया
यह सुविधा केवल स्टेट बैंक ग्राहकों के लिए है। यदि आप स्टेट बैंक के ग्राहक हैं आपके मोबाइल में योनो ऐप भी हो। यदि ऐप का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो इस सुविधा के लिए YONO ऐप डाउनलोड कर लें।
स्टेप 1: मोबाइल पर ऐप ओपन करने के बाद आपको ‘योनो कैश’ सिलेक्ट करना है। इसके बाद निकासी की राशि एंटर करें। नेक्स्ट बटन दबाने के बाद आपको 6 डिजिट का ट्रांजैक्शन पिन चूज करना है। इस पिन को याद रखें क्योंकि यह आपको एटीएम से रकम निकासी के दौरान एंटर करना होगा। अब आपको मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा, जिसमें एक ट्रांजैक्शन नंबर होगा।
स्टेप 2: अब आपको स्टेट बैंक के एटीएम पर जाकर ‘योना कैश’ विकल्प चुनना है। इसके बाद एमएमएस के जरिए मिले ट्रांजैक्शन नंबर को एंटर करें। फिर निकासी राशि टाइप करने के बाद ‘यस’ को चुनें। अब आपको 6 डिजिट का वह पिन एंटर करना है जिसे आपने ‘योनो ऐप’ में सिलेक्ट किया था। पिन डालने के बाद आपको कैश मिल जाएगा।