Home Business खुदरा महंगाई का दर 6 महीने में सबसे उच्च स्तर पर बढ़गया,अप्रैल...

खुदरा महंगाई का दर 6 महीने में सबसे उच्च स्तर पर बढ़गया,अप्रैल में 2.92% हुई

322
0

नई दिल्ली. पान-तंबाकू ,मांस-मछली, आवास और स्वास्थ्य सेवाओं की कीमतें बढ़ने से खुदरा महंगाई की दर अप्रैल में 2.92 % हुई । पिछले महीने मार्च में यह 2.86% दर्ज की गई थी। खुदरा महंगाई दर 6 महीने के सबसे उच्च स्तर पर बढ़गयी है। पिछले साल अक्टूबर में महंगाई दर 3.38% थी।

सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने बताया कि पिछले साल अप्रैल 2018 में खुदरा महंगाई दर 4.58% दर्ज की गई थी। आंकड़ों के अनुसार खुदरा बाजार में अप्रैल 2019 में मांस-मछली की कीमतों में 7.55% का इजाफा हुआ है। आंकड़े अनुसार मुताबिक, इसी अवधि में मोटे अनाज के मूल्य 1.17%, अंडा 1.94%, दूध और दुग्ध उत्पाद 0.42%, तेल और वसा 0.74%, साग-सब्जी 2.87%, मसाले 0.80%, तैयार भोज्य पदार्थ 2.71 %, कपड़ा 1.93%, जूता 2.41%, आवास 4.76% और स्वास्थ्य सेवा 8.43% बढ़े हैं। आंकड़े के अनुसार, फल की कीमतों में 4.87%, दाल में 0.89% और चीनी में 4.05% गिरावट दर्ज की गई है। पिछले महीने की तुलना में अप्रैल में महंगाई दर में 0.6% का इजाफा हुआ है। मार्च में खाद्य पदार्थों की महंगाई दर 0.3% हो गई थी। जबकि अप्रैल में यह 1.1% तक पहुंच गई है।

देश के ग्रामीण इलाकों में खुदरा महंगाई 1.87% है, जो मार्च में 1.8% थी। अप्रैल के दौरान शहरी इलाकों में बढ़कर 4.23% हो गया, जो पिछले महीने 4.1% था। हालांकि, खुदरा महंगाई दर लगातार रिजर्व बैंक के लक्ष्य 4% से नीचे बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here