Home Business चुनावी सीजन का फायदा उठा रही टेलीकॉम कंपनियां,दे रही हैं स्पेशल कवरेज

चुनावी सीजन का फायदा उठा रही टेलीकॉम कंपनियां,दे रही हैं स्पेशल कवरेज

529
0

बिज़नेस डेस्क। वोडाफोन आइडिया, भारती एयरटेल और रिलायंस जियो इंफोकॉम जैसी दूरसंचार कंपनियां मौजूदा चुनावी सीजन का पूरा फायदा उठाने में जुटी हैं। सभी टेलीकॉम कंपनियों की नजर चुनाव संबंधित सेवाएं देकर ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को अपने साथ जोड़ने और उनके डेटा यूज को बढ़ावा देने पर है। मार्केट लीडर वोडाफोन आइडिया इलेक्शन कमीशन के साथ मिलकर कुछ राज्यों में पोलिंग बूथों की निगरानी की योजना बना रही है। वहीं, दूसरे नंबर पर मौजूद भारती एयरटेल अपने ऐप के जरिए इलेक्शन कवरेज दे रही है ताकि उसके ग्राहक सभी चुनावी घटनाओं से अपडेट रहें। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को हो चुका है। आखिरी चरण में 19 मई को मतदान होगा।

डेटा कंजम्पशन बढ़वाने का सही समय
प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के ग्रुप सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के डायरेक्टर जनरल राजन मैथ्यूज ने कहा, ‘शायद कंपनियां अपनी इन कोशिशों से कस्टमर बेस न बढ़ा पाएं क्योंकि कोई भी महज एक चुनाव के लिए अपना सिम कार्ड नहीं बदलेगा, लेकिन इससे टेलीकॉम ब्रांड की छवि एक जिम्मेदार कंपनी के रूप में जरूर बनेगी।’ वहीं, एनालिस्टों का कहना है कि टेलीकॉम कंपनियों के लिए यह डेटा कंजम्पशन बढ़वाने का सबसे सही समय है। एनालिसिस मैसन में साउथ एशिया और मिडल ईस्ट के हेड रोहन धमीजा ने कहा, ‘इलेक्शन कवरेज के दौरान न्यूज चैनलों की टीआरपी बढ़ जाती है। इसी तरह मोबाइल फोन पर ज्यादा डेटा खपत होने से ऑपरेटर्स को भी चुनावी सीजन में कंजम्पशन पैटर्न में कम से कम 15-20 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।’

वोडाफोन आइडिया का खास इलेक्शन पैक
वोडाफोन आइडिया इलेक्शन कमीशन के साथ कुछ राज्यों में पोलिंग स्टेशनों की निगरानी के प्लान पर काम कर रही हैं। यह ईवीएम लेकर जाने वाली मशीनों की जीपीएस ट्रैंकिंग और बूथ पर कैमरों के लिए सिम उपलब्ध करा रही है। इससे इलेक्शन कमीशन लाइव वीडियो की मदद से सभी गतिविधियों पर नजर रख सकेगा। वोडाफोन आइडिया अपने 41.5 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के लिए खास इलेक्शन पैक लाई है, जो 19 रुपये में 28 दिनों की वैधता के साथ शुरू होते हैं। इसमें उपभोक्ता को चुनाव से जुड़े सभी अपडेट मिलेंगे और वह अपनी पसंदीदा पार्टी की कॉलर ट्यूंस भी लगा सकता है।

एयरटेल TV पर स्पेशल इलेक्शन सेक्शन
भारती एयरटेल ने अपने एयरटेल टीवी पर एक स्पेशल ‘इलेक्शन सेक्शन’ खोला है, जिस पर उपभोक्ता लाइव टीवी अपडेट, न्यूज बुलेटिन, इंटरव्यू और चुनाव विश्लेषण देख सकते हैं। छोटे शहरों और गांवों में भी स्मार्टफोन की व्यापक उपलब्धता को देखते हुए एयरटेल अपने ऐप पर क्षेत्रीय भाषाओं में हर राज्य का चुनावी अपडेट मुहैया करा रही है। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने जियो न्यूज लॉन्च किया है। यह एक मोबाइल ऐप है, जो ग्राहकों तक टीवी चैनल, अखबार और पत्रिकाओं से चुनावी की ताजा खबरें पहुंचाता है। डेलॉयट इंडिया में टेक्नोलॉजी, मीडिया और टेलीकम्युनिकेशन हेड हेमंत एम जोशी ने कहा, ‘चुनाव जैसे इवेंट का हिस्सा बनने से ऑपरेटरों को बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचने में मदद मिलती है। कंपनियां मार्केटिंग कैंपेन पर ज्यादा पैसा खर्च करने के बजाय इन तरीकों से ब्रांड की छवि को बेहतर बना सकती हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here