Home Business चुनाव के दिन शेयर बाजार में तेजी,सेंसेक्स 36 और निफ्टी 8 अंक...

चुनाव के दिन शेयर बाजार में तेजी,सेंसेक्स 36 और निफ्टी 8 अंक बढ़कर बाजार खुला

658
0
598776119

बिजनेस डेस्क। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दिन बाजार तेजी के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 36.23 अंकों (0.09%) की तेजी के साथ 38,621.58 पर खुला तो नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 8.25 अंक (0.07%) मजबूती के साथ 11,592.55 पर कारोबार की शुरुआत की। एक दिन पहले बुधवार को सेंसेक्स 353.87 अंकों की गिरावट और निफ्टी भी 87.65 अंक नीचे फिसलकर बंद हुआ था।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलिवर, बजाज ऑटो, एम&एम, एलटी, रिलायंस, आईटीसी, एनटीपीसी, एशियन पेंट, रिलायंस, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनैंस, टीसीएस के शेयरों में तेजी दिखी तो स्टेट बैंक, ओएनजीसी, एचसीएल टेक, मारुति, टाटा मोटर्स, हीरो मोटो कॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, यस बैंक, सन फार्मा, इन्फोसिस, कोटक बैंक, वेदांता लिमिटेड के शेयर लाल निशान में थे।

वहीं, सुबह 9:40 बजे निफ्टी पर आईओसी, भारतीएयरटेल, इंडिया बुल्स हाउजिंग फाइनैंस, बीपीसीएल, हिंदुस्ता यूनिलिवर के शेयर टॉप गेनर्स रहे, जबकि वेंदांता लिमिटेड, इन्फोसिस, अडानी पोर्ट्स, जी लिमिटेड और कोटक बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here