एंटरटेनमेंट डेस्क। टीवी अभिनेता करन ओबरॉय के मामले में हाल ही में कोर्ट में ज़मानत की अर्जी दी गयी थी। इस पर गुरुवार को जज ने दोनों पक्षों की अपील सुनी। लेकिन फैसला शुक्रवार को आएगा।
करन के वक़ील ने उन पर आरोप लगाने वाली लड़की के मैसेज जज के सामने रखे, जिसमें लड़की ने करन ओबरॉय से रिश्ता ना रखने और उसकी बात ना मानने पर उसके पूरे परिवार को सड़क पर लाने की धमकी दी थी। करन पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला ज्योतिषी है।
वक़ील ने करन की ओर से दलील पेश की। उन्होंने जज के सामने महिला के मैसेज रखे, जिसमें महिला ने अभिनेता करन ओबरॉय पर काला जादू कर उसकी ज़िंदगी बर्बाद करने की बात कही थी। उन्होंने अपनी दलील में यह भी कहा कि जब पहले महिला ने एनसीआर दर्ज करवाया तो उसमें बलात्कार का जिक्र नहीं किया था। लेकिन एफआईआर में यह बात कही है। अगर ऐसा कुछ हुआ था तो महिला ने पहले यह मामला क्यों नहीं उठाया?
वकील ने यह भी कहा कि करन ने उस महिला को अपने फ़ोन पर भी ब्लाक किया। लेकिन इसके बावजूद यह महिला हर बार अलग-अलग नंबर्स का प्रयोग करके करन को मैसेज करती है। साथ ही प्यार का दावा करती है। हालांकि करन महिला से रिश्ता नही रखना चाहता था और इस बात से नाखुश महिला ने टीवी अभिनेता पर आरोप लगाकर पुलिस कटघरे में खड़ा कर दिया ।
महिला का कहना अगर रिश्ता एक तरफा था तो करन इतने महंगे गिफ़्ट और पैसे क्यों लेता रहा?
वही महिला पक्ष के वक़ील ने कहा कि टीवी एक्टर करन ने उसे एक दिन घर बुलाया था और नारियल पानी दिया। जिसे पीते ही वह बेहोश हो गई। इसके बाद बेहोशी की हालत में उसके साथ बलात्कार किया गया लेकिन जब महिला अगले दिन सुबह इस मामले पर भड़की तो करन ने उस महिला से शादी का वादा किया। वकील ने कहा कि करन ने इसके बाद महिला से महंगे तोहफे और पैसे लेने शुरू कर दिए।
शुरुआत में महिला जब तक पैसे देती रही और गिफ़्ट की डिमांड पूरी करती रही तब तक सब ठीक था। लेकिन जब महिला ने उससे शादी की बात की तो अभिनेता ने महिला को फ़ोन और मेसेज पर ब्लॉक करके उसे इग्नोर करना शुरू कर दिया। महिला के वक़ील ने अपनी दलील में यह भी कहा कि अगर यह रिश्ता एक तरफा था तो करन इतने महंगे गिफ़्ट और पैसे क्यों लेता रहा?
बहरहाल दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट अब करन ओबरॉय की जमानत अर्जी पर शुक्रवार को फैसला सुनाएगी।