नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में मदर डेरी पॉली पैक दूध की कीमतें 2 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ाई। एक लीटर के पैक पर 1 रुपए और आधा लीटर (500 एमएल) पर 2 रुपए बढ़ाए दिए गए हैं। प्रति पैकेट उपभोक्ताओं को 1 रुपया अतिरिक्त देना होगा। नए रेट शनिवार से लागू कर दिआ जाएगा। रेट बढ़ाने के पीछे कंपनी ने किसानों से महंगी खरीद का हवाला दिया है। खुले में बिकने वाले दूध (टोकन मिल्क) की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है। पिछले दिनों अमूल ने भी दूध की कीमतें 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा कर चुकी है ।