Home Business दिल्ली-एनसीआर में मदर डेरी ने 2 रुपए प्रति लीटर पॉली पैक...

दिल्ली-एनसीआर में मदर डेरी ने 2 रुपए प्रति लीटर पॉली पैक दूध की कीमत बढ़ाई

554
0

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में मदर डेरी पॉली पैक दूध की कीमतें 2 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ाई। एक लीटर के पैक पर 1 रुपए और आधा लीटर (500 एमएल) पर 2 रुपए बढ़ाए दिए गए हैं। प्रति पैकेट उपभोक्ताओं को 1 रुपया अतिरिक्त देना होगा। नए रेट शनिवार से लागू कर दिआ जाएगा। रेट बढ़ाने के पीछे कंपनी ने किसानों से महंगी खरीद का हवाला दिया है। खुले में बिकने वाले दूध (टोकन मिल्क) की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है। पिछले दिनों अमूल ने भी दूध की कीमतें 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा कर चुकी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here