नई दिल्ली। अभिनेता विवेक ओबेराय अभिनीत बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने मंगलवार को कहा कि चुनाव आयोग को यह तय करना है कि फिल्म आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है या नहीं।
इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को दिए अपने फैसले में फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज डेट पर दखल देने से इनकार कर दिया था। पीएम मोदी की बायोपिक पर विपक्ष आचार संहिता का उल्लंघन मान रहा हैं ।