Home National पुलवामा हमले पर बोलीं रक्षामंत्री, आतंकियों के खात्मे की रणनीति को नहीं...

पुलवामा हमले पर बोलीं रक्षामंत्री, आतंकियों के खात्मे की रणनीति को नहीं किया जा सकता सार्वजनिक

251
0

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पुलवामा आंतकी हमले को लेकर कहा है कि प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि जिस समय उनको उचित लगे, सुरक्षा बलों को किसी भी समय जवाब देने की स्वतंत्रता दी गई है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि भविष्य में पुलवामा जैसी घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। हम इस संबंध में अधिक जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं।
रक्षा मंत्री ने कहा कि भविष्य में पुलवामा जैसी घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। हम इस संबंध में अधिक जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं।
वहीं पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के बयान पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं यह नहीं बता सकती हूं कि हमारी सरकार इस पर किस तरह से प्रतिक्रिया देगी। देश के लोगों के गुस्से और निराशा को दूर करने के लिए यह पर्याप्त नहीं है।
वही पुलवामा हमले के सबूत के बारे में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुंबई हमले के बाद से न केवल इस सरकार ने बल्कि इससे पहले की सरकार ने भी डोजियर और सबूत पाकिस्तान सरकार को दिए थे लेकिन क्या उन पर कार्रवाई हुई?
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत की कानूनी प्रक्रिया और अदालत के फैसले के बाद मुंबई हमलावरों को दंडित भी किया गया है। लेकिन पाकिस्तान की अदालत अपना काम नहीं कर रही है, ऐसे में पाकिस्तान को दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है।
वहीं इस हमले के बाद रक्षा बलों के मनोबल से जुड़े सवाल के जवाब में रक्षा मंत्री ने कहा कि सुरक्षा बलों का मन बिल्कुल प्रभावित नहीं होता है, वे अपना काम करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। भारत के लोगों ने जो प्रतिक्रिया दिखाई है उससे उन्हें और अधिक प्रेरणा मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here