एंटरटेनमेंट डेस्क। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘मलाल’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस सेंसेशनल लव स्टोरी की झलक ने फैन्स का एक बार में ही दिल जीत लिया है। बता दें कि इस फिल्म से भंसाली अपनी भांजी शर्मिन सहगल और जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी को लॉन्च कर रहे हैं। ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है। ट्रेलर से साफ है कि ‘मलाल’ में दर्शकों को मस्ती भी देखने को मिलेगी, रोमांस भी और ट्रैजडी भी।
फिल्म मैं दिखे दो नए चहरे

लंबे समय से चर्चा थी कि संजय लीला भंसाली नए चेहरों को लॉन्च करने वाले हैं। हालांकि, इस बारे में कोई ऑफिशल बात नहीं कही गई थी। बाद में यह बात सामने आई कि इस फिल्म में जावेद जाफरी के बेटे मीजान और भंसाली की भांजी शर्मिन होंगी। अब फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया गया है। ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री के अलावा बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी अच्छा है।
28 जून को होगी रिलीज़
फिल्म 28 जून को रिलीज हो रही है। बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ भी काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म में सलमान खान और आलिया भट्ट नजर आएंगे।
cheap amoxil tablets – comba moxi amoxil oral
buy diflucan without a prescription – order fluconazole 100mg generic order fluconazole 200mg pill
buy cenforce 100mg pill – https://cenforcers.com/# cenforce 50mg brand