Home State बदमाशों ने थाने में घुसकर बरसाईं एके-47 से गोलियां

बदमाशों ने थाने में घुसकर बरसाईं एके-47 से गोलियां

1119
0

नई दिल्ली।राजस्थान के अलवर में हथियारबंद बदमाशों ने शुक्रवार को बहरोड़ थाने पर हमला बोल दिया। घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई, तब वहां 20 पुलिसकर्मी मौजूद थे। बेखौफ बदमाशों ने थाने में एके-47 से करीब 50 राउंड फायर किए और लॉकअप में बंद साथी को छुड़ाकर ले गए। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान पुलिसकर्मी जान बचाने के लिए इधर-उधर छिप गए और कुछ भाग खड़े हुए।जानकारी के मुताबिक, हरियाणा से आए हमलावरों ने विक्रम उर्फ पप्ला नाम के बदमाश को छुड़ाया है। पुलिस ने गुरुवार रात चेकिंग के दौरान उसे पकड़कर थाने लाई थी। अगली सुबह गाड़ी में कुछ बदमाश थाने पहुंचे। उनके पास एके-47 और अन्य हथियार थे। यहां बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पप्ला के खिलाफ मामले दर्ज हैं। पहले भी हरियाणा के महेंद्रगढ़ में पेशी के दौरान बदमाश उसे कोर्ट परिसर से छुड़ाकर ले गए थे।

कार खराब होने पर एक स्कॉर्पियो लूटी
सूचना मिलने के बाद भिवाड़ी एसपी अमनदीप सिंह थाने पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने जयपुर-दिल्ली हाईवे और अलवर-नारनौल हाईवे पर नाकाबंदी की। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने भागते समय मंडावर के पास अपनी कार खराब होने पर एक स्कॉर्पियो लूटी है। उन्होंने वहां भी फायरिंग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here