Home National भारत में हौंडा नई एसयूवी HR-V लॉन्च करने की तैयारी में

भारत में हौंडा नई एसयूवी HR-V लॉन्च करने की तैयारी में

456
17

नई दिल्ली। Honda भारत में नई एसयूवी HR-V लॉन्च करने की तैयारी में है। Honda HR-V को हाल में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस साल के अंत तक इसे बाजार में उतारा जा सकता है। नई 5-सीटर एसयूवी कंपनी के लाइनअप में BR-V और CR-V एसयूवी के बीच की रेंज में जगह बनाएगी। भारतीय बाजार में इसकी टक्कर ह्यूंदै क्रेटा, निसान किक्स और रेनॉ कैप्चर जैसी एसयूवी से होगी।

टेस्टिंग के दौरान देखी गई होंडा एचआर-वी पूरी तरह कवर है, लेकिन इसकी कुछ डीटेल सामने आई हैं। ऐसी संभावना है कि लुक में यह CR-V एसयूवी का छोटा वर्जन जैसी होगी। इसमें एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स होंगी। लीक तस्वीर से साफ हुआ है कि इसमें इंटीग्रेटेड हाइ-माउंटेड स्टॉप लैम्प के साथ रूफ स्पॉइलर, शार्क फिन एंटिना, रियर बंपर में रिफ्लेक्टर्स और सिंगल एग्जॉस्ट पाइप दी गई है। होंडा की इस नई एसयूवी के पीछे वाले गेट के हैंडल सी-पिलर में लगे हैं। इसमें 5-स्पोक अलॉय वील्ज मिलेंगे।

कौन-सा इंजन होगा इस्तेमाल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, होंडा एचआर-वी में सिविक वाला पेट्रोल इंजन और गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन दिए जाने की संभावना है। यानी इसमें 1.8- पेट्रोल इंजन होगा, जो CVT (कंटिन्यूसली वैरिएबल ट्रांसमिशन) से लैस है। यह इंजन 141hp का पावर जनरेट करता है। एचआर-वी डीजल इंजन में भी आएगी। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि इसमें सिविक वाला डीजल इंजन होगा या नहीं।

15 लाख के आसपास की होगी कीमत

एचआर-वी देश के मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में प्रीमियम एसयूवी होगी। इसकी कीमत 15 लाख रुपये के आसपास रहने की संभावना है। बता दें कि होंडा ने पिछले दिनों दिल्‍ली में अपने डीलर्स के लिए Honda HR-V प्रदर्शित की थी। इंटरनैशनल मार्केट में यह पहले से उपलब्ध है। कुछ जगह यह Vezel नाम से भी बेची जाती है। साउथ ईस्‍ट एशिया में यह काफी पॉप्‍युलर एसयूवी है।

17 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here