प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद किसी भी समय यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019 की घोषणा कर सकती है। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा था कि रिजल्ट अप्रैल के अंत तक जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि उन्होंने तारीख का खुलासा नहीं किया था लेकिन गैर आधिकारिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक दसवीं बारहवीं के नतीजे 27 अप्रैल को घोषित हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि 12वीं रिजल्ट की तारीख को लेकर आज यूपी बोर्ड बड़ा ऐलान करने जा रहा है।
10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित होगा एक ही दिन
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 2019 की घोषणा एक ही दिन होगी और इस रिजल्ट को आप उत्तर प्रदेश बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर देख पाएंगे। इन दोनों ही वेबसाइट को खोलने पर आपको होम पेज पर ही दसवीं और बारहवीं बोर्ड के नतीजों का लिंक दिख जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऑफिशल वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड करने का काम पूरा हो चुका है और किसी भी समय रिजल्ट घोषित होने की तारीख की घोषणा हो सकती है।
यूपी बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं 2019 के नतीजे घोषित करने का लिंक भी जारी कर दिया है। इस डायरेक्ट लिंक को हम नीचे दे रहे हैं। रिजल्ट वाले दिन आप इन लिंक के जरिए अपना परिणाम देख पाएंगे। आप अपना रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट देख पाएंगे। ध्यान रहे की बोर्ड नतीजे देखने के लिए केवल ऑफिशल वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें। किसी अन्य माध्यम से अपने नतीजे न देखें।
इस तरह देखें 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट
1.यूपी बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट upresults.nic.in या उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu,in पर जाएं
2.होमपेज पर ‘रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें
3.नया पेज खुलने पर अपने नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ लॉगइन करें
4.आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
5.इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट जरूर रख लें