आगरा। सदर थाना क्षेत्र के राजपुर चुंगी क्षेत्र में राजेश्वर मंदिर के पास आज तड़के एक घर आग का गोला बना गया। घर में सोता पूरा परिवार आग की लपटों के बीच घिर गया। घर में देखते ही देखते ही जहरीला धुंआ भर गया। चार लोग तो बचा लिए गए, लेकिन दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने के बाद दोनों मृतकों के शवों को बाहर निकाला। हादसे के बाद परिजनों का बुरा हाल हो रहा है। आग लगने से कारोबारी परिवार को करीब 60 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।
दो लोगों की दम घुटने के कारण हुई मौत
राजेश्वर मंदिर के बाद अनिल शर्मा की प्रोवीजन स्टोर की दुकान है। दुकान के ऊपरी हिस्से में उनका मकान है। दुकान के अंदर से ही मकान में जाने की सीढ़ियां हैं। बीती रात हर रोज की भांति परिवार के अनिल शर्मा, उनकी पत्नी मीना शर्मा, पिता जगदीश शर्मा, बेटा शुभम शर्मा और बेटी विद्या शर्मा घर के अंदर सो रहे थे। आज सुबह पांच बजे कुछ लोगों ने अनिल शर्मा को फोन पर सूचना दी थी कि उनकी दुकान में आग लगी हुई है। मकान से भी धुंआ उठ रहा है। परिवार के लोग जागे और उन्होंने बाहर निकलने की कोशिश की। दुकान में आग लगी हुई थी, इसलिए नीचे जाना संभव नहीं था। पूरे मकान में धुंआ भर गया था। अनिल के पिता बुजुर्ग थे, इस कारण वह बाहर नहीं आ पाए और चंद मिनटों में बेहोश हो गए। अनिल की पत्नी मीना देवी के घुटने में शिकायत थी, इसलिए वह भी मकान से बाहर नहीं आ पाई। दोनों ही लोग मकान में फंस गए और दोनों की दम घुटने के कारण मौत हो गई।
किया हर संभव प्रयास, नाकाम
घर में मौजूद परिवार के अन्य चार सदस्य किसी प्रकार बाहर आ गए। इन्हें बाहर निकालने में फायरकर्मियों के अलावा बस्ती के लोगों ने भी मदद की। एक फायरकर्मी आग की लपटों और जहरीले धुंए के बीच घिर गया। उसने मकान से छलांग लगा दी। मकान से बाहर आए अनिल शर्मा ने पुलिस और फायर सर्विस के अधिकारियों को बताया कि परिवार के दो सदस्य घर में फंसे रह गए हैं। बस्ती के लोगों ने फायरकर्मियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने के साथ कमरों में फंसे दोनों लोगों को बचाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। दोनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
60 लाख का माल जल कर खाक हुआ
फायर बिग्रेड के अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। समय से सूचना मिलने पर चार लोग बाहर आ गए, वरना इन लोगों की भी जान जोखिम में पड़ सकती थी। संभवत: आग शॉर्ट सर्किट से लगना लग रहा है। आग लगने से कारोबारी की दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। लगभग 60 लाख रुपये के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
आग लगने से मची अफरा-तफरी
आग और धुंए के बीच परिवार के लोग बचाओ-बचाओ की आवाज लगा रहे थे। चीखने चिल्लाने की आवाज से आसपास के लोग एकत्रित हो गए। जो टहलने जा रहा था, वह भी इस परिवार को बचाने में जुट गया। चंद मिनटों में फायर ब्रिगेड भी आ गई थी।
amoxicillin online – comba moxi order generic amoxicillin
buy forcan for sale – https://gpdifluca.com/# order fluconazole 200mg pill
buy generic cenforce 50mg – this buy cenforce 50mg pill
tadalafil dapoxetine tablets india – https://ciltadgn.com/# tadalafil 5mg once a day