मुंबई। शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी संसद में एक मजबूत विपक्ष साबित होगी। उसके अध्यक्ष राहुल गांधी और नेता प्रियंका गांधी ने लोकसभा चुनाव में बहुत मेहनत की है। शिवसेना ने कहा, ‘‘हम एग्जिट पोल के नतीजों पर नहीं जाना चाहते, मगर लोगों का उत्साह और महाराष्ट्र में जो ट्रेंड चल रहा है, उससे पूरी स्थिति स्पष्ट है। ऐसे में यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार एक बार फिर सत्ता में आ रही है।’’
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के न्योते पर दिल्ली पहुंचे। शाह ने यहां एनडीए के सहयोगियों को रात्रिभोज पर बुलाया है।
राहुल विपक्ष के तौर पर सफल रहेंगे- शिवसेना
पार्टी ने कहा, ‘‘राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने वाकई बहुत मेहनत की है। वे मजबूत विपक्ष के तौर पर सफल रहेंगे। 2014 के चुनाव में उनकी पार्टी के पास इतने नंबर भी नहीं थे, जिसके बूते वे विपक्ष बना सकें। इस बार विपक्ष का नेता कांग्रेस से होगा। इसे राहुल की सफलता माना जाना चाहिए।’’
सोमवार को एग्जिट पोल्स के नतीजों में भाजपा-एनडीए को बहुमत मिलता दिखाया गया है। अधिकांश पोल्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्पष्ट बहुमत दिया गया है। 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में लोकसभा चुनाव का मतदान संपन्न हुआ। 23 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे।