Home National वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ ताल ठोक सकते हैं प्रवीण तोगड़िया,...

वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ ताल ठोक सकते हैं प्रवीण तोगड़िया, गुजरात की 15 सीटों पर भी लड़ेगी पार्टी

450
0

नई दिल्ली। चुनाव की तैयारियों के साथ सभी राजनीतिक दलों ने रणनीति भी बना ली है। लोकतंत्र के इस महापर्व में देश के छोटे-बड़े सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

विश्व हिंदू परिषद के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने भी ऐलान किया है कि उनकी नवगठित पार्टी गुजरात की 15 सीटों सहित देश भर की करीब 100 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि वे अयोध्या, मथुरा या वाराणसी से चुनाव लड़ सकते हैं। बता दें कि पीएम मोदी भी वाराणसी की लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।


वाराणसी, मथुरा या अयोध्या से चुनाव लड़ सकते हैं तोगड़िया प्रवीण तोगड़िया ने हिंदुस्तान निर्माण दल (एचएनडी) नाम की पार्टी बनाई है। उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए 41 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर दिया है। प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि वे उत्तर प्रदेश की वाराणसी, अयोध्या या मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदी के चुनाव लड़ने की घोषणा बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here