Home Entertainment शाहरुख खान की फिल्मों के डायलॉग बढ़ा रहे, वोटिंग के लिए जागरुकता

शाहरुख खान की फिल्मों के डायलॉग बढ़ा रहे, वोटिंग के लिए जागरुकता

947
0

बॉलीवुड डेस्क।11 अप्रैल से देशभर में 17वीं लोकसभा के लिए चुनाव शुरू हो चुके हैं। इस बीच चुनाव आयोग से लेकर हर गवर्नमेंट बॉडी अपने स्तर पर लोगों से वोटिंग करने की अपील कर रही है। भारत सरकार के प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ने भी इसी कड़ी में बॉलीवुड की फिल्मों का इस्तेमाल क्र रहे है। जिसमें शाहरुख खान की दो फिल्मों के डायलॉग भी शामिल हैं।

मोहब्बतें : प्रेस सूचना आयोग ने शाहरुख की फिल्म मोहब्बतें को इसके लिए सबसे पहले चुना। जिसमें गुरुकुल के तीन स्टूडेंट्स आपस में बैठकर चर्चा कर रहे हैं। एक कहता है- आज इलेक्शन का पहला फेज है, तब उसका साथी बोलता है- तुम्हारे आज एक-एक वोट से देश का कल बदलेगा। इसके बाद तीनों को दरवाजा खोलकर भागते हुए दिखाया गया है, और वे कह रहे हैं- गो वोट।

देवदास और चुन्नी बाबू : दूसरे अवेयरनेस ट्वीट में शाहरुख की फिल्म देवदास के डायलाॅग लिए गए हैं। जहां देवदास बने शाहरुख, चुन्नी बाबू यानी जैकी श्रॉफ से कह रहे हैं- बाबू जी ने कहा घर छाेड़ दो, सबने कहा पारो को छोड़ दो। पर कोई कुछ भी कहे मैं वोट देना नहीं छोड़ूंगा। तब चुन्नी बाबू कहते हैं – व से वाह देव बाबू।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here