Home State शोपियां के इलाके में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों...

शोपियां के इलाके में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

559
0

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। सेना की तरफ से इसकी पुष्टि की गई। सैन्य अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हिन्दसीतापुर इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान चलाया गया। आतंकी के अन्य साथी अभी इलाके में छिपे हुए हैं इसलिए जॉइंट ऑपरेशन अभी जारी है।

अधिकारी का कहना-

सैन्य अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलबारी कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई और इसमें दो आतंकवादी मारे गए। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई है। अभी जॉइंट ऑपरेशन जारी है। सूत्रों की मानें तो जिस तरह बारूद और हथियार बरामद हुए हैं, उससे आतंकी किसी घटना की अंजाम देने की तैयारी में थे।

दो दिन पहले भी एक आंतकी मारा गया था

इससे पहले शुक्रवार तड़के सुरक्षाबलों के मुठभेड़ के दौरान एक आंतकी मार गिराया था। उसके पास से भी भारी संख्या में गोला-बारूद और हथियार बरामद हुए। जम्मू-कश्मीर डीजीपी दिलबाग सिंह ने आतंकी की पहचान इश्फाक अहमद के तौर पर की थी। वह पहले तारीक उल मुजाहिदीन के साथ जुड़ा था तब उसे गिरफ्तार किया गया था। वह कुछ समय पहले ही छूटा था। बाहर आने के बाद उसने इस्लामिक स्टेट से प्रेरित ग्रुप को जॉइन कर लिया था।

45 आतंकवादियों के भारत में घुसने की आशंका

South Dinajpur: Border Security Force (BSF) personnel keep vigil along the India-Bangladesh Border at Shivrampur near Balurghat in South Dinajpur District of West Bengal on Sunday. The security has been beefed up in the region after the Friday’s terror attack at Dhaka Cafe. PTI Photo (PTI7_3_2016_000132B)

बता दें कि बालाकोट में इंडियन एयरफोर्स के एयर स्ट्राइक के बाद 45 आतंकवादियों के भारतीय सीमा में घुसने की आशंका है। इनमें से ज्यादातर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हैं। इसके मद्देनजर सीमा पर जवानों ने चौकसी बढ़ा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here