Home National सीट को लेकर लालू के घर मचा घमासान

सीट को लेकर लालू के घर मचा घमासान

739
0
  • बिहार लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के परिवार में सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर कलह तेज हो गयी है । लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव दो सीटें अपने समर्थकों को दिलाना चाहते हैं लेकिन उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव उनकी इस मांग पर झुकने को तैयार नहीं दिख रहे हैं। इस बीच मंगलवार को तेज प्रताप ने महाभारत के युद्ध की याद दिलाकर तेजस्वी को संकेत देने की कोशिश की कि वह अपनी मांगों के समर्थन में किसी भी हद तक जा सकते हैं। सीट बंटवारे को लेकर तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच ठन गई है। पिछले दिनों तेज प्रताप ने तेजस्वी को चेतावनी दी थी । इसके बाद उन्होंने एक कविता के जरिए पर तेजस्वी पर प्रहार किया था। महाभारत के दुर्योधन का जिक्र करते हुए तेज ने ट्वीट किया, ‘…जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है।’ माना जा रहा है कि अब महाभारत के युद्ध की याद दिलाकर तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को सख्त संकेत दिए ।
    शिवहर और जहानाबाद सीट से चुनाव लड़ना चाहते है
    तेज प्रताप अपने दो उम्मीदवार शिवहर और जहानाबाद उतारना चाहते हैं। इस बारे में उन्होंने अपने छोटे भाई तेजस्वी को भी जानकारी दी है। तेज प्रताप ने पिछले दिनों कहा था, ‘जहानाबाद सीट से जिस सुरेंद्र यादव को टिकट दिया गया है, वह पिछले तीन चुनाव हार चुके हैं। अगर लगातार हारने वाले ही हम टिकट देंगे तो पार्टी आगे कैसे बढ़ेगी। मैं चाहता हूं कि तेजस्वी यादव यह समझें कि इन दोनों सीटों पर मेरी मांग जायज है। वे भी हमारे आदमी हैं।’ वहीं शिवहर सीट से अंगेश को वह उम्मीदवार बनाना चाहते थे लेकिन पार्टी ने अब वहां पर सैयद फैसल अली शाह को मैदान में उतार दिया है।

दोनों ही सीटों पर प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद अब तेज प्रताप खुलकर अपनी पार्टी और भाई के विरोध में मैदान में दिख रहे हैं। कम से कम तेज प्रताप द्वारा किया गया ट्वीट तो इसी बात की तरफ इशारा करता है। अपने एक ट्वीट में तेज प्रताप ने लिखा, ‘दुर्योधन वह भी दे ना सका, आशीष समाज की ले न सका, उलटे, हरि को बांधने चला, जो था असाध्य, साधने चला। जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है।परिवार में घमासान को देखते हुए लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने भी पिछले दिनों ट्विटर पर एक कविता के जरिए अपनी पीड़ा जाहिर की थी। राबड़ी ने लिखा था, ‘नैना थोड़े हैं नम, दिल में है ज़रा सा गम पर हिम्मत न टूटी, न हुआ है हौसला कम। बड़बोले पापी को लाएंगे जमीन पर हम, इस साज़िश का बदला, बदलाव से लेंगे हम। कोई कैसे करेगा जुदा, कोई कैसे करेगा जुदा। जीवन में लालू हैं, जन जन में लालू हैं, कण-कण में लालू हैं, हर मन में लालू हैं।’तेज प्रताप ने हालांकि इस ट्वीट के बाद एक और ट्वीट किया है और उसमें तस्वीरों के जरिए यह दिखाने की कोशिश की है कि पूरा परिवार साथ है। इस तस्वीर में तेज के साथ उनके माता-पिता (लालू और राबड़ी) और छोटे भाई तेजस्वी भी शामिल हैं। तस्वीर के साथ तेज प्रताप ने लिखा है, ‘जो भी मेरे और मेरे परिवार के बीच आएगा उसका सर्वनाश निश्चित है।’ फिलहाल तेज प्रताप ने तेजस्वी पर प्रहार के लिए जिस कविता का सहारा लिया है, उसकी चर्चा बिहार के सियासी गलियारे में खूब हो रही है। इस कविता के बाद से माना जा रहा है कि अभी पार्टी और परिवार में सबकुछ ठीक नहीं है। हालांकि सोमवार को तेज ने यह भी कह दिया कि उनकी पार्टी आरजेडी है, थी और रहेगी। तेज प्रताप ने यह भी कहा कि नई राजनीतिक पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने की बात एक अफवाह है और वह इसका पूरी तरह से खंडन करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here