Home National सुमित्रा पहुंची दिल्ली, आज इंदौर सीट से भाजपा प्रत्याशी का हो सकता...

सुमित्रा पहुंची दिल्ली, आज इंदौर सीट से भाजपा प्रत्याशी का हो सकता है एलान

509
0

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी आज इंदौर सीट पर प्रत्याशी के नाम के ऐलान कर सकती है। गुरुवार को इंदौर सांसद व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन (ताई) दिल्ली पहुंच गईं। बताया जा रहा है कि शंकर लालवानी का नाम ऐनवक्त पर होल्ड करने के पीछे भी ताई हैं। सूत्रों का कहना है कि ताई अपने बेटे मंदार महाजन का नाम भी आगे बढ़ा रही हैं। इसके पीछे तर्क है कि सीट छोड़ रही हूं तो बेटे को टिकट दिया जाए।
इसके साथ ही उन्होंने पूर्व महापौर उमा शशि शर्मा का नाम भी सामने रखा है। वहीं, कैलाश विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी का हवाला देकर चुनाव से दूरी बना चुके हैं। दोनों दिग्गजों की न के बाद बीते 15 दिन में भाजपा आलाकमान को इंदौर से 17 दावेदारों के नाम मिल चुके हैं। इतने नामों ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी हैरान कर दिया है। किसे चुनें, किसे नहीं।

राष्ट्रीय नेता से लेकर संघठन मंत्री तक कर रहे दावेदारी
दावेदारों में स्थानीय संगठन मंत्री से लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेता भी शामिल हैं। गुरुवार को खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष गोविंद मालू ने भी प्रदेशाध्यक्ष से लेकर प्रदेश प्रभारी तक अपनी बात पहुंचा दी। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा यहां भी भोपाल की तरह चौंका सकती है।

इनके नाम सामने आए
सुमित्रा-कैलाश के अलावा मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला, कृष्णमुरारी मोघे, गोपीकृष्ण नेमा, शिवराज सिंह चौहान, भंवरसिंह शेखावत, अर्चना चिटनीस, शंकर लालवानी, जयंत भिसे, विनीत नवाथे, पुष्यमित्र भार्गव, उषा ठाकुर, सुदर्शन गुप्ता, गोविंद मालू। इसके अलावा मोदी, जेटली के नाम भी उड़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here