नई दिल्ली। हिंदुस्तान में स्मार्ट फोन के सबसे बड़े मार्केट शेयर वाली कम्पनी सैमसंग 20 फरवरी को होने वाली इवेंट में अपनी Galaxy S10 सीरीज लॉन्च करने जा रही है। सैमसंग इस इवेंट में Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10e लॉन्च कर सकती है। सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स को लेकर पिछले दिनों कई लीक रिपोर्ट्स आई हैं। जिनमें कहा गया है कि सैमसंग गैलेक्सी S10 सीरीज के स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा, नया फ्लैगशिप प्रोसेसर, पंच होल डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर समेत कई बेहतरीन फीचर हो सकते हैं।
EXCLUSIVE! Here's the full list of Samsung Galaxy S10e, S10 and S10+ variants that will be coming to Europe along with Official Pricing. This price list is for Netherlands, I don't have for other countries as of now, but the difference should be minimal b/w European countries. pic.twitter.com/WWSFzXjnFO
— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) February 1, 2019
टॉप वेरियंट की कीमत 1.23 लाख रुपये का हो सकती है
लीक रिपोर्ट में Samsung Galaxy S10,, Galaxy S10+ और Galaxy S10e की कीमतों का खुलासा करने की बात सामने आई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि Samsung Galaxy S10+ के टॉप वेरियंट की कीमत 1,23,000 रुपये हो सकती है। इंडियन टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने एक इमेज शेयर की है, जिसमें सैमसंग Galaxy S10 सीरीज के स्टोरेज वेरियंट और यूरोपियन प्राइसेज के बारे में बताया गया है। सामने आईं कीमतें पहले की लीक रिपोर्ट्स से काफी मिलती हैं।
रिपोर्ट के हिसाब से कीमत
अगर की बात करें लीक रिपोर्ट की तो इसमें बताया गया है कि 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले Samsung Galaxy S10 की कीमत 899 यूरो (करीब 73,700 रुपये) हो सकती हैं। वहीं, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले Samsung Galaxy S10 की कीमत 1,149 यूरो (करीब 94,200 रुपये) हो सकती है। वहीं, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले Samsung Galaxy S10+ की कीमत 999 यूरो (करीब 81,900 रुपये) और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले Samsung Galaxy S10+ की कीमत 1,249 यूरो (करीब 1,02,400 रुपये) हो सकती है। जबकि 12GB रैम + 1TB स्टोरेज वाले Samsung Galaxy S10+ की कीमत 1,499 यूरो (करीब 1,23,000 रुपये) होगी। 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले Samsung Galaxy S10e की कीमत 749 यूरो (करीब 61,400 रुपये) हो सकती हैं।
लीक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि Samsung Galaxy S10+ तीन वेरियंट, Samsung Galaxy S10 दो वेरियंट और Samsung Galaxy S10e एक वेरियंट में लॉन्च हो सकता है। लीक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि Samsung Galaxy S10e ऐपल के iPhone XR को सीधी टक्कर देगा। यह स्मार्टफोन कैनरी येलो, ग्रीन, प्रिज्म ब्लैक और व्हाइट एंड ब्लू (बाद में लॉन्च होगा) कलर ऑप्शन में आएगा।