Home health कोरोना संक्रमित होने के शक में क्वारंटीन हुए WHO चीफ टेड्रोस

कोरोना संक्रमित होने के शक में क्वारंटीन हुए WHO चीफ टेड्रोस

564
1

जिनेवा। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेबियस ने कहा है कि व‍ह कोविड-19 से पीड़‍ित व्‍यक्ति के संपर्क में आए हैं। उन्‍होंने कहा कि उक्‍त व्‍यक्ति कोरोना पॉजिटिव है। कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने के बाद वह क्वारंटीन हो गए हैं। हालांकि, डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि फ‍िलहाल वह अच्‍छा महसूस कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि उनमें अभी तक कोरोना वायरस के कोई लक्ष्‍ण नहीं हैं।

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने ट्वीट में लिखा है कि मुझे किसी ऐसे व्‍यक्ति के संपर्क में आने का पता चला है, जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उन्‍होंने कहा कि अब मैं ठीक हूं। प्रमुख ने साफ किया कि उनमें किसी तरह के कोरोना के लक्षण नहीं हैं, लेकिन प्रोटोकॉल के तहत कुछ दिनों के लिए सेल्फ क्वारंटीन रहूंगा और वर्क फ्रॉम होम करूंगा। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रसार को खत्‍म करने के लिए ट्रेडोस पूरी दुनिया से एकजुट होकर महामारी को पराजित करने का आह्वान कर चुके हैं। उन्‍होंने कहा कि कोरोना पूरी दुनिया के लिए चेतावनी है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here