Home International कोहली ने कहा – भारतीय टीम वर्ल्ड कप में आगे आने वाली...

कोहली ने कहा – भारतीय टीम वर्ल्ड कप में आगे आने वाली चुनौतियों के लिए पूरी तरह तैयार

1408
17

साउथैम्पटन. टीम इंडिया का टूर्नामेंट में पहला मैच आज दक्षिण अफ्रीका से, वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी टीम इंडिया। मुकाबले से एक दिन पहले मंगलवार को कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वे टूर्नामेंट की चुनौतियों के लिए तैयार हैं। पहले मुकाबले की प्लेइंग-11 के बारे में वे बोले कि पिच और परिस्थितियों को देखकर सबसे संतुलित टीम का चयन करेंगे।

  जाधव और जडेजा दोनों ही अच्छी फॉर्म में है : विराट
उन्होंने कहा, ‘हम एक ऐसे दल का चुनाव करेंगे जो सबसे ज्यादा संतुलित हो। केदार जाधव पूरी तरह फिट हैं। वे अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर रहे हैं।’

‘रविंद्र जडेजा भी बहुत अच्छा कर रहे हैं। वे हर मौके को भुना रहे हैं। वे फील्डिंग, बॉलिंग और बैटिंग में पूरा योगदान देते हैं। हम पिच और परिस्थितियों को देखकर सबसे बेहतर टीम चुनेंगे।’

वर्ल्ड कप में क्या होगा के सवाल पर विराट ने कहा कि इस पर अभी कुछ कहना बहुत जल्दबाजी होगी। अपना तीसरा वर्ल्ड कप खेल रहे विराट ने कहा, ‘इस टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व करना बहुत गर्व की बात है। मैं हर चुनौतियों के लिए तैयार हूं।’

विराट ने स्वीकार किया कि चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार से टीम ने काफी सबक लिया है। उन्होंने कहा, ‘जहां तक चैम्पियंस ट्रॉफी की बात है, वहां से हमने सबक सीखा कि अपनी ताकत पर भरोसा करना है। दबाव में अच्छा खेलना जरूरी है। कल के मुकाबले में हमें इस बात का ध्यान रखना है कि वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में दबाव के वक्त टीम सही फैसले ले।’

उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन के वर्ल्ड कप से बाहर होने से टीम इंडिया पर कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। विराट ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका के पास स्टेन को छोड़कर भी काफी अच्छे गेंदबाज हैं। कगिसो रबाडा बहुत अच्छा कर रहे हैं। हम उन्हें हल्के में नहीं लेंगे।’

17 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here