Home International पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे पसंद किये जाने वाले पहले भारतीय

पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे पसंद किये जाने वाले पहले भारतीय

567
0

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया में छठे और भारत के सबसे पसंदीदा पुरुष हैं। पसंदीदा पुरुषों की सूची में बिल गेट्स पहले स्थान पर हैं। वहीं, महिलाओं की सूची में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा पहले नंबर पर हैं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पुरुषों की सूची में 12वें नंबर पर हैं। बॉलिवुड में किंग खान के नाम से जाने वाले शाहरुख खान 16वें नंबर पर और 18वें नंबर पर सलमान खान का नाम है।

महिलाओं की सूची में ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने प्रियंका चोपड़ा को पीछे कर 13वां स्थान पाया है। प्रियंका चोपड़ा इस बार 14वें नंबर पर हैं, जबकि पिछले साल वह 12वें नंबर पर थीं। इंटरनेट और डेटा मार्केटिंग फर्म YouGov ने इस लिस्ट को तैयार किया है। ये लिस्ट ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर बनाई की है।

टॉप 10 पसंदीदा पुरुष
बिल गेट्स (1), बराक ओबामा (2), जैकी चैन (3), शी जिनपिंग (4), जैक मा (5), नरेंद्र मोदी (6), रोनाल्डो (7), दलाई लामा (8), मेसी (9), पुतिन (10)

टॉप 10 पसंदीदा महिलाएं
मिशेल ओबामा (1), ओपेरा विनफ्रे (2), एंजेलिना जॉली (3), क्वीन एलिजाबेथ-2 (4), एम्मा वाटसन (5), मलाला यूसफजई (6), पेंग लियुआन (7), हिलेरी क्लिंटन (8), तू यूयू (9), टेलर स्विफ्ट (10)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here