Home International संयुक्त राष्ट्र ने यमन में युद्ध विराम के लिये जहाज पर वार्ता...

संयुक्त राष्ट्र ने यमन में युद्ध विराम के लिये जहाज पर वार्ता का किया एलान

929
16

ग्लोवल न्यूज़। संयुक्त राष्ट्र मिशन के प्रमुख ने यमन में संघर्ष विराम के लिए सरकार और हुती विद्रोहियों के बीच एक जहाज में महत्वपूर्ण वार्ता का आयोजन करेंगे। संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान में कहा कि नीदरलैंड के सेवानिवृत्त जनरल पैट्रिक कैम्माएर्ट पहले लाल सागर में एक सरकारी प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करेंगे, फिर वह हुदैदा तट पर लौटकर हुती के वार्ताकारों का इंतजार करेंगे, जो रविवार को वहां पहुंच रहे हैं।

साथ ही बयान में कहा गया कि दोनों पक्ष दिसंबर में स्वीडन में हुये एक समझौते को लागू करने के लिए अगला कदम उठाने पर चर्चा करेंगे। समझौते को लागू करने के लिए यह एक संयुक्त समिति की तीसरी बैठक है, जिसमें हुदैदा में संघर्ष विराम का आह्वान किया गया था।

16 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here