Home National देश के 170 जिले कोरोना हॉटस्पॉट, 207 जिले और बनने की आशंका:...

देश के 170 जिले कोरोना हॉटस्पॉट, 207 जिले और बनने की आशंका: स्वास्थ्य मंत्रालय

588
20

नई दिल्ली। देश के कुल 170 जिलों को कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर के सभी 718 जिलों को कोरोना वायरस के असर की गंभीरता के आधार पर वर्गीकृत करने विचार किया है। इस पैमाने पर कुल 400 जिले ऐसे निकले हैं जिन्हें ग्रीन जोन घोषित किया गया। यानी, इन जिलों में अब तक कोरोना वायरस अभी तक प्रवेश नहीं कर सका है। हालांकि, 207 जिलों की पहचान इस रूप में हुई जिनके कोरोना हॉटस्पॉट बनने की आशंका है। इस आशंका के बीच खुशखबरी यह है कि अब तक देश में कोरोना वायरस का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू नहीं हुआ है।

  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में 170 जिलों को कोरोना हॉटस्पॉट की कैटिगरी में रखा है।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर के जिलों को तीन वर्गों में विभाजित किया है।
  • संक्रमण के असर के आधार पर हॉटस्पॉट, नॉन-हॉटस्पॉट और ग्रीन डिस्ट्रिक्ट्स की पहचान की गई है।

नए 207 जिले बन सकते हैं कोरोना हॉटस्पॉटस्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि घर-घर जाकर किए गए सर्वेक्षण के बाद COVID-19 हॉटस्पॉट और ग्रीन जोन की पहचान की गई है। उन्होंने कहा कि कुल 170 जिलों को हॉटस्पॉट के तौर पर चिन्हित किया गया है जबकि 207 इलाकों की पहचान गैर-हॉटस्पॉट के रूप में की गई है। अग्रवाल ने बताया कि देश में COVID-19 हॉटस्पॉट से निपटने के लिए राज्यों को दिशानिर्देश जारी किए गए हैं और विशेष टीमें नए रोगियों की तलाश करेंगी।’

तीसरे चरण में नहीं पहुंचा है संक्रमण
उन्होंने जोर देकर कहा कि आवश्यक सेवाओं से संबंधित क्षेत्रों को छोड़कर लोगों के एकत्रित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी तक वायरस सामुदायिक स्तर पर यानी तीसरे चरण में नहीं पहुंचा है। हालांकि कुछ लोग स्थानीय स्तर पर संक्रमित जरूर हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस रोगियों के ठीक होने की दर धीरे-धीरे बढ़ रही है और वर्तमान में 11।41 प्रतिशत मरीज बीमारी से उबर चुके हैं। अग्रवाल ने कहा, ‘हम COVID-19 रोगियों के उपचार के लिए उचित प्रोटोकॉल का पालन करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’

20 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here