एंटरटेनमेंट डेस्क। ज़ी सिनेमा पर 29 नवंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म-इट्स माय लाइफ सबसे पहले तेलगु में बनी, उसके बाद तमिल और अब हिंदी में बनाई गई है। इस फिल्म को फिल्फेयर अवार्ड के साथ कई और अवार्ड भी मिले हैं। एक पिता-पुत्र के प्रेम और परिवार के रिश्तों को दर्शाती फिल्म-इट्स माय लाइफ की खास बात है कि तीन भाषाओं में बनी हर फिल्म में बतौर अभिनेत्री जेनेलिया डिसूज़ा देशमुख ने ही मुख्य रोल निभाया है। फिल्म के हिंदी रीमेक को लेकर जेनेलिया डिसूज़ा देशमुख बेहद खुश है। उनकी इसी ख़ुशी और फिल्म की पृष्ठंभूमि पर हमने उनसे बात की। आइये जानते है फिल्म की पटकथा और उनके किरदार को लेकर क्या कुछ कहा उन्होंने –

जैसा कि तेलगू में आपकी फिल्म-इट्स माय लाइफ ने बड़ी कामयाबी पाने के साथ फिल्मफेयर अवार्ड भी हासिल किया, अब ये हिंदी में रिलीज हो रही है, क्या कहना चाहेंगी इस हिंदी रीमेक को लेकर ?
मैंने तेलुगु में ये फिल्म की इसके लिए मुझे काफी तारीफें मिली थीं। मुझे अब भी वहां राजसी के मेरे किरदार के नाम से ही जाना जाता है। इसके लिए मुझे फिल्म फेयर अवार्ड और स्टेट अवार्ड भी दिया गया था। जब मुझे पता चला कि यह हिंदी में बनाई जा रही है, तो मुझे उम्मीद थी कि मैं भी इस फिल्म में काम करूंगी। क्योंकि अक्सर मेरी कई फिल्में यहां बनाई जाती रही हैं जैसे रेडी, लेकिन कभी-कभी आपको इसे दोबारा करने का मौका नहीं मिलता। मुझे वाकई खुशी है कि मुझे इसे हिंदी में करने का मौका मिला है, क्योंकि इसने तमिल में बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया था। मैं उम्मीद कर रही थी इस फिल्म की रिलीज पहले होगी, लेकिन यह अच्छा है कि यह रिलीज हो रही है।
इट्स माय लाइफ की कहानी में ऐसा क्या खास है जिसकी बजह से फिल्म ने इतने अवार्ड मिले ?
क्योंकि इस फिल्म की कहानी रिश्तों पर केंद्रित है। आप जानते हैं कि जब एक पिता और उसके बच्चे का रिश्ता हो तो यह उतना साधारण नहीं होता। मुझे नहीं लगता कि इस रिश्ते में किसी का भी मकसद एक दूसरे को चोट पहुंचाना होता है। लेकिन कभी-कभी यह सिर्फ गुस्से और एक सोच के बारे में होता है, जैसा कि इस फिल्म के प्रोमो में दिखाया गया है कि पिता अपने बच्चे के लिए सबसे अच्छा चाहता है और बच्चा अपना खुद का रास्ता चुनना चाहता है। इसमें कम्युनिकेशन गैप या गलतफहमियां होती हैं लेकिन ज्यादातर परिवारों के लिए यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। जब मैंने पहली बार यह फिल्म देखी, तो मैंने महसूस किया हमारे पास कहने के लिए एक खूबसूरत कहानी है। मुझे खुशी है कि यह फिल्म रिलीज हो रही है। यह फिल्म की कहानी बहुत ही दमदार है।
जहाँ तक हमारा ख्याल है ये फिल्म तीन भाषाओँ में बनी है। जब इस फिल्म को जब अपने साइन किया था तब इसकी कहानी को लेकर कोई डिस्कसन भी हुआ था?
यह आज के समय में बहुत सामयिक फिल्म है। हाँ मैंने यह फिल्म तीन भाषाओं में की है। मैंने पहले इसे तेलुगु में किया, फिर तमिल में और अब मुझे खुशी है कि हिंदी फिल्म भी रिलीज हो रही है। मुझे लगता है कि इस मुद्दे से सभी लोग जुड़ सकते हैं। जब मैंने पहली बार यह फिल्म की थी तो मैंने डायरेक्टर से इस बारे में पूछा था। तब उन्होंने कहा कि हम सभी में कुछ ना कुछ नकारात्मक बातें होती हैं जो कि असल में नकारात्मक नहीं होतीं बल्कि एक दूसरे के प्रति गलतफहमियां होती हैं और एक समय पर ये बातें बहुत नकारात्मक बन जाती हैं। हर इंसान का अपना अलग व्यक्तित्व होता है और हम कभी-कभी अपनी बात सही ढंग से नहीं कह पाते। मैं जानती हूं जब आप यह फिल्म देखेंगे तो आपको लगेगा कि ऐसा कुछ आपकी जिंदगी में भी हुआ है। होता यह है कि आप कुछ बातें अपने पैरेंट्स को नहीं बता पाते लेकिन पैरेंट्स तो अपने बच्चों के लिए बेस्ट चाहते हैं। काश यह फिल्म 10 साल पहले रिलीज हुई होती, लेकिन मैं अब भी खुश हूं कि यह रिलीज हो रही है।

इस फिल्म में आपके किरदार की बात करें तो किस प्रकार भूमिका को दर्शाता है?
यह फिल्म हमेशा सामयिक रहेगी क्योंकि भले ही कितनी भी बड़ी या छोटी बात हो जाए, आप हमेशा अपने परिवार के पास लौटकर आते हैं। आपके बीच छोटे या बड़े मुद्दे होंगे, लेकिन आप जानते हैं कि यह सिर्फ छोटी-छोटी गलतफहमियों की वजह से होते हैं। इस फिल्म में मेरा किरदार वही करता है, जो उसकी मर्जी होती है। जैसे आप देखेंगे कि वो रात के 2 बजे अपनी साइकिल पर बैठकर आइसक्रीम खा रही है। वैसे तो आजकल इससे भी ज्यादा होता है। हम सभी यह सुनते हुए बड़े हुए हैं कि ‘तुम लड़की हो या तुम लड़के हो’, लेकिन यह फिल्म एक एहसास के बारे में है। उस समय जब मैंने यह फिल्म की थी, तब मैं यह सोचकर खुश थी कि हर लड़की ऐसी ही बनना चाहेगी और आज जब यह फिल्म रिलीज हो रही है तो मुझे लगता है कि हर लड़की इस सफर से जुड़ेगी।
इस फिल्म की कहानी की खासियत पर बात करें तो यह आपके अनुसार समाज को क्या सन्देश देती नजर आती है?
इस फिल्म की सबसे अच्छी खूबियों में से एक यह है कि इसमें पिता एक सख्त इंसान है और आपको लगेगा कि वो अपने बेटे पर हक जता रहे हैं, लेकिन उनके अपने अनुभव हैं और वो ऐसा सिर्फ इसलिए करते हैं क्योंकि वो अपने बेटे से प्यार करते हैं। उन्हें नहीं लगता कि वे अपने बेटे पर हावी हो रहे हैं। लेकिन जब एक बार बेटा उनसे कहता है, कम से कम उस लड़की से मिल लें और ये समझ लें कि मैं उसमें क्यों दिलचस्पी ले रहा हूं। तब पिता कहते हैं, ठीक है उसे एक हफ्ते के लिए बुला लो और फिर हम देखते हैं। यह बात बहुत समय पहले से वर्जित मानी जाती रही है, लेकिन मुझे लगता है कि यह बहुत जरूरी है। लोगों को जानने के लिए आपको उनसे मेल मिलाप और चर्चा करनी होती है। यह बड़ा दिलचस्प विषय है और उस समय भी यह अपने दौर से बहुत आगे की फिल्म थी, जब हमने इसे किया था। यह उस समय भी सफल रही थी, क्योंकि इसमें सही भावनाएं थीं। मुझे लगता है कि आज भी यह दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी। इस फिल्म का मकसद किसी को ज्ञान देना नहीं है, बल्कि यह रोजमर्रा की बात है, जिसमें एक खूबसूरत-सा संदेश है।





































purchase amoxicillin pill – buy amoxicillin purchase amoxil for sale
fluconazole 100mg us – click buy forcan sale
cenforce usa – https://cenforcers.com/# cheap cenforce 100mg
teva generic cialis – https://ciltadgn.com/ tadalafil without a doctor’s prescription
cialis manufacturer coupon free trial – on this site tadalafil 20 mg directions
viagra buy pakistan – https://strongvpls.com/ generic viagra for cheap
Greetings! Utter useful suggestion within this article! It’s the little changes which wish make the largest changes. Thanks a quantity towards sharing! cheap amoxil
Thanks on putting this up. It’s well done. https://gnolvade.com/es/synthroid/
The thoroughness in this draft is noteworthy. https://ursxdol.com/synthroid-available-online/
The thoroughness in this section is noteworthy. https://prohnrg.com/product/atenolol-50-mg-online/
This is the amicable of serenity I have reading. https://aranitidine.com/fr/ivermectine-en-france/
Facts blog you be undergoing here.. It’s obdurate to assign elevated quality writing like yours these days. I truly respect individuals like you! Rent care!! https://ondactone.com/simvastatin/
Greetings! Utter useful suggestion within this article! It’s the scarcely changes which liking make the largest changes. Thanks a a quantity in the direction of sharing!
https://proisotrepl.com/product/domperidone/
Facts blog you procure here.. It’s intricate to find great worth script like yours these days. I truly appreciate individuals like you! Withstand vigilance!! http://www.underworldralinwood.ca/forums/member.php?action=profile&uid=488145
generic dapagliflozin – order dapagliflozin for sale order generic dapagliflozin 10mg
orlistat usa – https://asacostat.com/ buy generic orlistat for sale
I couldn’t weather commenting. Adequately written! https://myrsporta.ru/forums/users/uxudj-2/
You can protect yourself and your ancestors by being heedful when buying pharmaceutical online. Some pharmacy websites function legally and offer convenience, solitariness, cost savings and safeguards to purchasing medicines. buy in TerbinaPharmacy https://terbinafines.com/product/norvasc.html norvasc
More articles like this would pretence of the blogosphere richer. online
More articles like this would frame the blogosphere richer.