Home Entertainment ‘लेडीज स्पेशल’ को ‘KBC11’ के लिए ऑफएयर किया जा सकता है

‘लेडीज स्पेशल’ को ‘KBC11’ के लिए ऑफएयर किया जा सकता है

1139
1

एंटरटेमेंट डेस्क। ‘Kaun Banega Crorepati’ एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रहा है। अमिताभ बच्चन टीवी पर KBC के होस्ट के रूप में एक बार फिर वापसी करने वाले हैं। खबरों की मानें तो अगस्त में इस शो का प्रीमियर हो सकता है और चैनल पर प्रसारित होना वाले शो ‘लेडीज स्पेशल’ को केबीसी के लिए ऑफएयर किया जा सकता है। बता दें कि शो के लिए रजिस्ट्रेशन 1 मई से शुरू होने वाला है।

‘पटियाला बेब्स’ का टाइम स्लॉट बदला

रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘कौन बनेगा करोड़पति 11′ अपने रेग्युलर टाइप पर रात 9 बजे प्रसारित होगा। चैनल ने लेडीज स्पेशल को बंद करने का फैसला किया है, जो रात 9।30 बजे प्रसारित होता है। शो की टीआरपी रेटिंग कुछ खास नहीं है और यह शो अपनी टीआरपी को बढ़ा पाने में सफल नहीं हो पाया है, जिसके बाद इसे बंद करने का फैसला किया गया है। हालांकि, रात 9 बजे प्रसारित होने वाले शो ‘पटियाला बेब्स’ को अलग टाइम स्लॉट दिया जाएगा। यह शो अच्छा चल रहा है और लोग शो में मां-बेटी की जोड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं।

पिछले दिनों अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के अगले सीजन की तैयारियां शुरू करने की जानकारी अपने ब्लाॉग के जरिए दी थी। अमिताभ ने लिखा था, ‘केबीसी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और अब हमने इसके शो के शुरूआती सिस्टम, नए इनपुट्स, रिहर्सल और एक और सीजन की तैयारी शुरू कर दी है।’

9 सीजन्स को होस्ट कर चुके हैं अमिताभ

अमिताभ इस पॉप्युलर गेम शो के 9 सीजन्स को होस्ट कर चुके हैं। उन्होंने अपने ब्लॉग में इस गेम शो से खुद के जुड़ाव के बारे में भी चर्चा करते हुए लिखा था, ‘अब 2019 चल रहा है और यह शो साल 2000 में शुरू हुआ था। इन 19 सालों में केवल 2 साल ऐसा हुआ जबकि मैं इससे जुड़ा हुआ नहीं था लेकिन 17 साल एक बड़ा समय होता है।’ ,

1 COMMENT

  1. I’m really impressed with your writing abilities and also with the layout to your weblog. Is this a paid theme or did you customize it your self? Either way keep up the excellent high quality writing, it’s uncommon to peer a great blog like this one today!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here