Home International पाकिस्तान के 22 वर्षीय ब्लॉगर की गोली मार कर हत्या

पाकिस्तान के 22 वर्षीय ब्लॉगर की गोली मार कर हत्या

642
0

इंटरनेशनल डेस्क। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में रविवार रात को ब्लॉगर मुहम्मद बिलाल खान की हत्या कर दी हई। 22 वर्षीय बिलाल खान पर इस्लामाबाद के G-9/4 एरिया में यह हमला हुआ। सूत्रों के मुताबिक पुलिस सुपरिंटेंडेंट सद्दार मलिक नईम ने ब्लॉगर की हत्या की पुष्टी की है।

एसपी नईम ने कहा कि जिस वक़्त ब्लॉगर खान पर हमला हुआ, उस दौरान वह इस्लामाबाद के G-9/4 एरिया में थे। उनके साथ एक दोस्त भी था। हमले में खान की मौत हो गई, जबकि उनके एहतेशाम जख्मी हो गए। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक खान के ट्विटर पर 16,000 फॉलोअर्स थे, जबकि यूट्यूब चैलन पर 48,000 और फेसबुक पर 22,000 फॉलोअर्स हैं।

अधिकारियों के मुताबिक खान की चाकू से गोदकर हत्या की गई थी। इसके अलावा गोली चलने की आवाज भी सुनी गई थी। माना जा रहा है कि बिलाल की हत्या सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट्स के चलते की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here