Home health ​कमल ककड़ी खाने के फायदे ही फायदे, जानें

​कमल ककड़ी खाने के फायदे ही फायदे, जानें

2824
15

हेल्थ डेस्क। कमल ककड़ी का नाम तो लगभग हर किसी ने सुना होगा। आखिर यह सालों से भारतीय खाने का हिस्सा जो रही है। कमल ककड़ी यानी लोटस रूट को सब्जी से लेकर स्नैक्स और चिप्स के रूप में खाया जाता है। लेकिन क्या आप इससे होने वाले फायदों के बारे में जानते हैं?

इंफेक्शन से बचाव, इम्यूनिटी को बढ़ावा
कमल ककड़ी में ढेर सारे विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं। इसमें काफी मात्रा में विटामिन्स सी होता है जो वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचाव करता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।

आंखों, स्किन और बालों के लिए वरदान
कमल ककड़ी आंखों, बालों और स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है क्योंकि इसमें विटामिन ए भरपूर मात्रा में होता। इसके अलावा यह मसल डीजेनरेशन से भी बचाव करता है।

ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में मदद
कमल ककड़ी ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल को भी कम करने में मददगार है। इसमें फाइबर और कॉम्प्लैक्स कार्बोहाइड्रेट्स होते हैं जो साथ मिलकर कोलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर के स्तर को सामान्य रखने में मदद करते हैं।

बढ़ते वजन पर रोक
जो लोग बढ़ते वजन से परेशान हैं वे रोजाना डायट में कमल ककड़ी शामिल करें। इसमें काफी कम कम कैलरी होती हैं और विटमिन्स व मिनरल्स भी काफी मात्रा में होते हैं। इसके सेवन से सभी जरूरी तत्व तो मिलते ही हैं साथ ही लंबे समय तक भूख भी नहीं लगती।

15 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here