Home Business अमेरिकन आईटी कंपनी कॉग्निजेंट करेगी कर्मचारियों की छंटनी

अमेरिकन आईटी कंपनी कॉग्निजेंट करेगी कर्मचारियों की छंटनी

1316
16

बेंगुलुरु। अमेरिकन आईटी कंपनी कॉग्निजेंट आने वाले कुछ महीनों में 7,000 मिड-सीनियर लेवल कर्मचारियों की छंटनी करेगी। इसका मुख्य कारण कॉस्ट कटिंग बताया गया है। इसके अलावा कंपनी कंटेट मॉडरेशन बिजनेस से भी बाहर निकलने के बारे में सोच रही है। तिमाही नतीजे घोषित करने के बाद कंपनी की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि आने वाले कुछ महीनों में पूरे विश्व में कंपनी ने करीब 12 हजार मीडियम और सीनियर लेवल कर्मचारियों को निकालने का फैसला किया है।

5,000 कर्मचारियों की होगी दोबारा भर्ती
बयान में कहा गया है कि वह इन कर्मचारियों में से करीब 5,000 को फिर से ट्रेनिंग देकर स्किल बनाएगी और दोबारा इनकी भर्ती की जाएगी। इससे पहले मई में भी कंपनी ने कॉस्ट कटिंग के नाम पर मीडियम लेवल के अधिकारियों की छंटनी की थी। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी के प्रदर्शन में सुधार हुआ है और कुल रेवेन्यू 4।25 अरब डॉलर रहा है। पिछली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 4।14 अरब डॉलर रहा था।

कंपनी में करीब 2 लाख भारतीय
कॉग्निजेंट के नए सीईओ ब्रायन हम्फ्रीज ने पिछले दिनों कंपनी को मुनाफे में लाने के लिए पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू की थी। इसके लिए उन्होंने कॉस्ट कटिंग का रास्ता अपनाया। इस कंपनी में करीब 2।9 लाख कर्मचारी काम करते हैं, जिनमें 2 लाख करीब भारतीय हैं।

16 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here