Home MOST POPULAR वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पर लोकसभा में देंगी जवाब

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पर लोकसभा में देंगी जवाब

25
0

नई दिल्ली। संसद में इन दिनों बजट सत्र का पहला चरण जारी है। संसद सत्र के आठवें दिन 11 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पर हुई चर्चा का जवाब देंगी। निर्मला सीतारमण शाम पांच बजे लोकसभा में जवाब देंगी। इस दौरान संसद में न्यू टैक्स बिल भी पेश किया जा सकता है।

गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट 2025 पेश किया था जिसमें नए इनकम टैक्स बिल को लाने की घोषणा की गई थी।

जानकारी के मुताबिक संसद का बजट सत्र 13 फरवरी को खत्म होने वाला है जो इसका पहला चरण है। देश में नया इनकम टैक्स अधिनियम 63 वर्षों के बाद लागू होने जा रहा है। नया इनकम टैक्स बिल मौजूदा इनकम टैक्स अधिनियम 1961 की जगह आएगा। नई टैक्स बिल का उद्देश्य इनकम टैक्स से संबंधित कानून को सरल बनाना है। इसका उद्देश्य है कि आम आदमी भी टैक्स को संक्षिप्त तरीके से समझ सके।