Home Regional डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में विद्यारंभ संस्कार का भव्य वैदिक आयोजन

डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में विद्यारंभ संस्कार का भव्य वैदिक आयोजन

15
0

आगरा। डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए पारंपरिक वैदिक रीति-रिवाजों के साथ विद्यारंभ संस्कार का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में एक पावन और उत्सवी वातावरण देखने को मिला, जहाँ अभिभावकों और शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति में नन्हे बच्चों ने अपने शैक्षणिक जीवन की प्रथम सीढ़ी चढ़ी।

कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। विद्वान पंडितों द्वारा पारंपरिक विधि-विधान से हवन-पूजन सम्पन्न कराया गया, जिसमें बच्चों से स्वस्तिक चिन्ह बनवाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस पूरे आयोजन ने उपस्थितजनों को भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों की गहराई से अनुभूति कराई। कार्यक्रम में प्रस्तुत स्वागत गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। साथ ही विद्यालय की ओर से बच्चों को स्मृति-चिह्न व उपहार भी भेंट किए गए।

विद्यालय के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर ए. के. सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा, “विद्यारंभ संस्कार केवल एक शैक्षणिक परंपरा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत का अभिन्न हिस्सा है। यह वह महत्वपूर्ण क्षण होता है जब एक बच्चा ज्ञान की यात्रा की शुरुआत करता है। ऐसे आयोजन बच्चों के कोमल मन-मस्तिष्क पर गहरी सकारात्मक छाप छोड़ते हैं और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हैं।”

प्रधानाचार्या राखी जैन ने सभी अभिभावकों और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में हमारा उद्देश्य केवल अकादमिक ज्ञान देना नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति, नैतिक मूल्यों और आधुनिक सोच से जोड़ना भी है। विद्यारंभ संस्कार हमारे छात्रों के जीवन में एक नई शुरुआत का प्रतीक है, और हमें गर्व है कि हम उन्हें समग्र और मूल्यनिष्ठ शिक्षा प्रदान कर पा रहे हैं।”

इस भव्य आयोजन की सफलता में विद्यालय के शिक्षकों और गैर-शिक्षण स्टाफ का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में रिंपी कक्कड़, किंजल जैन, काजल सिंह, यशी कौशिक, दिव्या खंडेलवाल, योगी चाहर सहित विद्यालय के अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। मंच संचालन दीपा शर्मा ने किया तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।