Home Entertainment “ICC World कप “पर अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर पर लिए मज़े

“ICC World कप “पर अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर पर लिए मज़े

814
21

इंटरनेशनल डेस्क। बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने “ICC World कप “पर ट्वीट करते हुए मज़े लेने लगे, उन्हें खेलों का भी अच्छा शौक है, फिर चाहे वो फुटबाल हो, क्रिकेट हो, कबड्डी हो या हॉकी, बिग बी सभी खेलों की जानकारी रखते हैं, और इस समय इंग्लैंड में चल रहे आईसीसी वर्ल्ड कप को फॉलो कर रहे है।

मैच के रद्द होने के बाद सोशल मीडिया पर जोक्स का सिलसिला चलने लगा

गुरुवार को भारत और न्यू जीलैंड का मैच होना था लेकिन वह बारिश के कारण रद्द हो गया। इससे भारतीय खेल प्रेमियों की तरह बिग बी को भी निराशा हुई। हालांकि इस मैच के रद्द होने के बाद सोशल मीडिया पर जोक्स भी चलने लगे। बिग बी ने भी ट्विटर पर मजे लेते हुए वर्ल्ड कप को बारिश के कारण भारत शिफ्ट करने की सलाह दे दी।

“वर्ल्ड कप टूर्नमेंट 2019 को भारत शिफ्ट कर दीजिए “

दरअसल बारिश के कारण मैच रद्द होने पर ट्विटर पर #ShameOnICC शुक्रवार को ट्रेंड में आने लगा है। गुस्से में एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘आईसीसी को शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने इतने महत्वपूर्ण टूर्नमेंट को ऐसे समय पर आयोजित किया है जिसमें आधे मैच तो बारिश से ही धुले जा रहे हैं। धोनी के ग्लव्स की बजाय टूर्नमेंट की सहीं टाइमिंग पर ध्यान देना चाहिए।’ इसके बाद अमिताभ बच्चन ने इस ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, ‘वर्ल्ड कप टूर्नमेंट 2019 को भारत शिफ्ट कर दीजिए “हमें बारिश की जरूरत है” इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो बिग बी अब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे। वह इस फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग कर चुके हैं। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में मौनी रॉय और नागार्जुन जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे।

21 COMMENTS

  1. You can conserve yourself and your family by way of being alert when buying pharmaceutical online. Some pharmacopoeia websites function legally and sell convenience, secretiveness, rate savings and safeguards as a replacement for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/fr/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here