Home Entertainment पहले दिन कमाई में जवान ने बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, कर दी...

पहले दिन कमाई में जवान ने बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, कर दी इतने करोड़ की कमाई

295
0

नई दिल्ली: जवान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना है? हर किसी की जुबान पर यही सवाल है। जवान ने पहले दिन दुनियाभर में कितनी कमाई की? चलिए आपको बताते हैं। शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपती, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, रिद्धी डोगरा, लहर खान और संजय दत्त जैसे स्टारकास्ट से सजी फिल्म ने अपने पहले दिन पहले शो के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया है। फिल्म के शुरुआती आंकड़े बता रहे हैं कि शाहरुख़ की फिल्म पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई करने जा रही है और 10 बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है।

शाहरुख़ के फैंस के लिए अच्छी खबर
फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयबालन ने जवान के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर ट्वीट किया है। मनोबाला ने लिखा है, ‘जवान ने भारत में किसी भी बॉलीवुड फिल्म के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग ली है। फिल्म के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक देश में फिल्म में पहले दिन 70 करोड़ रुपये का कारोबार करेगी और वर्ल्डवाइड 120 करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी। इस तरह शाहरुख खान पहले बॉलीवुड एक्टर बन जाएंगे जिनकी दो फिल्मो को पहले दिन ही 100 करोड़ रुपये की ओपनिंग लगी है।’

इन 10 फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
मनोबाला ने उन 10 फिल्मों को भी जिक्र किया है जिन्होंने पहले दिन भारत में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। इसमें पहले नंबर पर पठान है जिसने पहले दिन 57 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद KGF चैप्टर 2 ने 53.95 करोड़, वार ने 53.35 करोड़, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने 52.25 करोड़, हैप्पी न्यू ईयर ने 44.97 करोड़, भारत ने 42.30 करोड़, बाहुबली-2 ने 41 करोड़, प्रेम रतन धन पायो ने 40.35 करोड़, गदर 2 ने 40.10 करोड़ और सुल्तान ने 36.54 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी।