Home International NIA की छापेमारी, तेलंगाना के साथ महाराष्ट्र में भी तलाशी: IS मॉड्यूल

NIA की छापेमारी, तेलंगाना के साथ महाराष्ट्र में भी तलाशी: IS मॉड्यूल

468
18

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शनिवार सुबह से हैदराबाद में 3 अलग-अलग जगहों पर तलाशी कर रही है। यह छानबीन अबू धाबी में आतंकी संगठन आईएस मॉड्यूल पर काम करने वाले आतंकी संगठन से जुड़े लोगों के खिलाफ जांच को लेकर की जा रही है। एनआईए के सूत्रों के मुताबिक, तेलंगाना के अलावा महाराष्ट्र में भी तलाशी ली जा रही है।

सूत्रों के अनुसार नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की यह छापेमारी हैदराबाद में 3 जगहों पर जबकि महाराष्ट्र में वर्धा में चल रही है। बता दें कि करीब दो महीने पहले एनआईए ने आईएस मॉड्यूल से जुड़े आतंकी संगठन में काम करने वाले हैदराबाद के दो संदिग्धों के खिलाफ एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी।

सूत्रों के अनुसार जांच के दौरान एजेंसी को हैदराबाद में रह रहे एक नए व्यक्ति के नाम का पता चला। इस व्यक्ति के हैदराबाद से अबू धाबी में अब्दुल बासित और कादिर से संपर्क में रहने का शक है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह छापेमारी शनिवार सुबह से मैलरदेवपल्ली, बांदलागुदा और फलकनुमा में चल रही है।

एनआईए ने नई दिल्ली कोर्ट में बासित और कादिर के खिलाफ फरवरी में चार्जशीट दायर की थी।

18 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here