मुंबई। अभिनेत्री शबाना आजमी, फिल्म आरआरआर के निर्देशक एस एस राजामौली, निर्माता रितेश सिधवानी और प्रसिद्ध सिनेमैटोग्राफर रवि वर्मन उन नए 487 सदस्यों में शामिल हैं जिन्हें इस साल एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा आमंत्रित किया गया है।
ऑस्कर अकादमी की वेबसाइट पर मंगलवार रात जारी बयान के अनुसार, सूची में वे कलाकार और हस्तियां शामिल हैं, जिन्होंने नाट्य चलचित्रों में अपने योगदान से पहचान बनाई है। लॉस-एंजिलिस स्थित इस संस्था के अनुसार, इसके सदस्यों का चयन पेशेवर योग्यता के आधार पर किया जाता है।
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से ए आर रहमान, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, सूर्या, विद्या बालन, आमिर खान, सलमान खान, अली फजल, आदित्य चोपड़ा, गुनीत मोंगा, रीमा कागती, एकता कपूर और शोभा कपूर पहले से ही इसके सदस्य हैं।




































