Home International US: प्रवासी बच्चों की हिरासत, शीर्ष अफसर का दो माह में ही...

US: प्रवासी बच्चों की हिरासत, शीर्ष अफसर का दो माह में ही इस्तीफा

534
0

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिकी सीमाशुल्क एवं सीमा सुरक्षा (सीबीपी) एजेंसी के कार्यवाहक आयुक्त ने टेक्सस में प्रवासी बच्चों की हिरासत की चिंताजनक स्थितियों की निंदा की और इसके खिलाफ आवाज उठाने के बाद मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। जॉन सैंडर्स को दो माह पहले ही इस पद पर नियुक्त किया गया था।

सैंडर्स ने एक पत्र लिख कर कहा कि उन्होंने सीबीपी प्रमुख के पद से पांच जुलाई को इस्तीफा देने का निर्णय किया है। सैंडर्स की विदाई ऐसे समय में हो रही है जब टेक्सस के क्लिंट में एक सीमा गश्त प्रतिष्ठान के क्षमता से अधिक भरे होने और बच्चों को हिरासत में रखने के स्थान में भीषण गंदगी होने का खुलासा हुआ है। यह अमेरिका मेक्सिको की सीमा पर बड़ी संख्या में गिरफ्तारियों के कारण घटते संसाधनों अथवा बढ़ते बोझ की ओर इशारा करता है।

अल पासो के निकट स्थित इस प्रतिष्ठान में वकीलों, चिकित्सकों और अन्य लोगों के दल ने यात्रा की थी और वहां हालात का खुलासा किया। कम से कम 250 बच्चों को क्लिंट से सोमवार को स्थानांतरित किया गया है। लेकिन सीबीपी के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि कुछ 100 बच्चों को वापस भेजा जा रहा है। सैंडर्स ने हालांकि अपने इस्तीफे के कारण स्पष्ट नहीं किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here