Home State कुंभ में छिपा था हीरों की ठगी करने वाला दलाल, गिरफ्तार

कुंभ में छिपा था हीरों की ठगी करने वाला दलाल, गिरफ्तार

784
123

मुंबई। 26 करोड़ 91 लाख रुपए के हीरों की ठगी करने के बाद साधु का वेश धारण कर प्रयागराज के कुंभ मेले में मस्ती कर रहे दलाल यतीश पिचढिय़ा को गिरोह के अन्य पांच सदस्यों के साथ मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी अनिल कुंभारे ने बताया कि आरोपी 23 कारोबारियों के हीरे लेकर भागा था, इसकी शिकायत 11 दिसंबर 2018 को दर्ज की गई थी।

  • आरोपी के पास से 21 करोड़ के हीरे, 38 लाख कैश बरामद
  • 23 कारोबारियों के हीरे लेकर भागा था, आरोपी पर थी पुलिस की नजर

पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी यतीश पिचढिय़ा प्रयागराज के कुंभ मेले में साधु के वेश में छिपा हुआ था। पुलिस उसे ट्रैक करते हुए पहले कुंभ मेले पहुंची और फिर उसके पीछे वापस कल्याण आई। वह जैसे ही ट्रेन से उतरा मुंबई पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके 5 अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से 21 करोड़ के हीरे और 38 लाख रुपए कैश बरामद किया। डीसीपी कुंभारे ने बताया कि आरोपी यतीश ने हीरा चोरी की साजिश तीन महीने पहले से ही बनाना शुरू कर दी थी। वह पुलिस की आंख में धूल झोंकना था। अगर उसे पकड़ लिया जाए तो बचने के लिए कानूनी सलाह भी ले रखी थी। पता चला है कि आरोपी प्रयागराज में कुंभ नहाने के साथ अजमेर, मथुरा, दिल्ली, चंडीगढ़, शिमला और भुवनेश्वर भी गया था। यतीश के अलावा पुलिस ने सुरेश मंदिशिया, कमील कुरेशी, इमरान खान, केतन परमार और विशाल श्रीवास्तव को गिरफ्तार किय है। ये सभी मुंबई और ठाणे के रहने वाले हैं।

123 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here