नई दिल्ली। होंडा (Honda) ने साल 2015 में टोक्यो मोटर शो में थ्री वीइलर कॉन्सेप्ट पेश किया था। अब कंपनी को यूरोपियन पेटेंट ऑफिस से अपनी थ्री वीइलर बाइक नियोविंग (NeoWing) के लिए पेटेंट मिल गया है। इस बाइक में स्टियरिंग के लिए दो पहिए फ्रंट में दिए गए हैं जूकि बैक में एक पहिया दिया गया है जो इंजन से जुड़ा हुआ है। इस बाइक में उसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो होंडा गोल्ड विंग बाइक में दिया गया था।
निकेन की याद दिलाता है, नियोविंग की कॉन्सेप्ट और पेटेंट इमेज यामहा। यामहा की इस बाइक को राइडर स्पोर्ट्स बाइक की तरह कॉर्नर्स में 45 डिग्री तक झुकाया जा सकता है। यामहा की इस बाइक में 874cc इनलाइन थ्री सिलिंडर मोटर दिया गया है जो 111.8bhp की पीक पावर और 87.5Nm टॉर्क जनरेट करती है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
धांसू फीचर्स
होंडा नियोविंग का इंजन गोल्डविंग फ्लैट सिक्स 1833cc इंजन पर आधारित हो सकता है। यह कंपनी की पहली 3 व्हीलर मोटरसाइकल होगी। कंपनी कम क्षमता वाली थ्री वीइलर बाइक्स भी इंट्रोड्यूस करने की प्लानिंग कर रही है। स्टाइलिंग की बात करें तो होंडा नियोविंग में शार्प और ऐंगुलर लाइन्स दी गई हैं।
बाइक में क्रूजर बाइक्स की तरह सिटिंग स्टांस दिया गया है। बाइक में LED लाइट्स, अलॉय व्हील्स, डबल बैरल एक्जॉस्ट दिए जाएंगे। हालांकि इस बाइक की ऑफिशल लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है पर माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसे इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च कर देगी।
This was beautiful Admin. Thank you for your reflections.
Awesome! Its genuinely remarkable post, I have got much clear idea regarding from this post
I just like the helpful information you provide in your articles