Home International पीएम नरेंद्र मोदी के सम्मान में किर्गिस्तान के राष्ट्रपति ने पकड़ा छाता

पीएम नरेंद्र मोदी के सम्मान में किर्गिस्तान के राष्ट्रपति ने पकड़ा छाता

1250
23

नई दिल्ली। शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में शामिल हुए पीएम नरेंद्र मोदी के सम्मान में किर्गिस्तान के राष्ट्रपति ने छाता पकड़लिया और उनको अंदर ले जाते हुए उनका जोरदार स्वागत किया, दरअसल ये छाता एससीओ सम्मेलन के दौरान कार्यक्रम में बारिश होने के कारण सिक्यॉरिटी स्टाफ की बजाय किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव ने पीएम मोदी के लिए छाता संभाला और उन्हें कार्यक्रम स्थल तक ले गए।

श्रीलंका में भी कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला

इससे पहले पिछले सप्ताह श्रीलंका पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी के सम्मान में राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना ने छाता संभाल लिया। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में जब पीएम मोदी पहुंचे तो उनकी अगवानी के लिए मौजूद राष्ट्रपति सिरिसेना ने अन्य अधिकारियों की बजाय खुद ही छाता संभाल लिया।

पीएम नरेंद्र मोदी को प्रोटोकॉल से परे सम्मान

पीएम नरेंद्र मोदी को प्रोटोकॉल से परे मिले इस सम्मान को कूटनीतिक लिहाज से अहम माना जा रहा है। बता दें कि शंघाई सहयोग संगठन में पीएम मोदी के अलावा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी हिस्सा लिया था, लेकिन दोनों नेताओं के बीच कोई बातचीत नहीं हुई।

23 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here