Home Lifestyle अगर आप लगातीं हैं गहरी लिपस्टिक तो यह खबर आपके लिए...

अगर आप लगातीं हैं गहरी लिपस्टिक तो यह खबर आपके लिए ही है…

1648
0

खुद को औरों से अलग दिखाने के लिए महिलाएं मेकअप पर हजारों रुपये खर्च करती हैं। तरह-तरह के फेशियल के साथ ही होठों के रंग को हल्का और गहरा करने के लिए लिपस्टिक का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन हम आपको लिपस्टिक को लेकर ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो सिर्फ आपके लिए ही है…

ठंड के मौसम में होंठों का फटना एक आम समस्या है। ऐसे में अगर इन फटे होंठों पर अगर डार्क लिपस्टिक लगाई जाए तो वह लुक नहीं मिलता, जो वास्तव में मिलना चाहिए। दरअसल, डार्क लिपस्टिक के कारण होंठ और भी अधिक पैची व डाई लगते हैं। इसलिए अगर होंठ ड्राई या फटे हैं तो पहले उसे एक्सफोलिएट करें। इसके लिए शहद में कुछ बूंदें नारियल तेल व एक चम्मच चीनी डालकर मिक्स करें और उसे होंठों पर लगाकर हल्के हाथों से रब करें। करीबन पांच मिनट बाद ठंडे पानी से होंठ साफ करें।

ऐसे करें शुरूआत
होंठों पर लिपस्टिक लगाने से पहले लिप प्राइमर लगाना जरूरी है। यह आपके लिप्स को एक बेस देते हैं। अगर आप चाहें तो लिप बाम की एक पतली सी लेयर भी लगा सकती हैं। इसके बाद फेस मेकअप करें। जब यह लिप बाम सूख जाए, तो टिश्यू पेपर की मदद से अतिरिक्त बाम को हटाएं और फिर डार्क लिपस्टिक अप्लाई करें।

लिप ब्रश का इस्तेमाल
लिपस्टिक अप्लाई करते समय इस बात का ध्यान रखना बेहद आवश्यक होता है, फिर चाहे आप लाइट लिपस्टिक लगाएं या डार्क। कभी भी लिपस्टिक को सीधे न लगाएं, बल्कि इसके लिए लिपब्रश का प्रयोग करें। ऐसा करने से होंठों के अंत पर भी लिपस्टिक बिना फैले हुए बेहद आसानी से लग जाती है। इतना ही नहीं, लिपब्रश की मदद से लिपस्टिक लगाने के पश्चात होंठों को एक नई डेफिनेशन मिलती है।

इसका रखें ध्यान
आजकल हर शेड में डार्क कलर्स की लिपस्टिक अवेलेबल है, इसलिए किसी भी कलर को चुनने से पहले यह अवश्य सुनिश्चित करें कि वह आपकी स्किन टोन को कॉम्पलिमेंट करता हो।

मेकअप के दौरान फेस को बैलेंस करना बेहद जरूरी है। अगर आप डार्क लिपस्टिक लगा रही हैं तो चेहरे का अन्य मेकअप लाइट ही रखें ताकि हर किसी का ध्यान आपके लिप्स पर अवश्य जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here