आगरा। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूरन डावर को फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद (DCFLI) का चेयरमैन नियुक्त किए जाने के उपलक्ष्य में इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन द्वारा एक भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शनिवार को डावर फुटवियर, सिकंदरा, आगरा में संपन्न हुआ।
सम्मान समारोह में प्रमुख हस्तियों की रही उपस्थिति
समारोह में क्षेत्र के प्रमुख उद्योगपतियों, शिक्षाविदों और सामाजिक नेताओं ने भाग लिया। प्रकाश डीजल्स के एमडी राजेश गर्ग, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ. सुशील गुप्ता, सेंट एंड्रयूज स्कूल के एमडी डॉ. गिरधर शर्मा, मनोरम बजाज के चेयरमैन राममोहन कपूर, मोशन एकेडमी के निदेशक डॉ. अरुण शर्मा, एकता बिल्डर्स के चेयरमैन मुरारी प्रसाद अग्रवाल, एसकेएम ग्रुप के एमडी कुलदीप ठाकुर, शिक्षा मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. मुकेश शर्मा, पूर्व जिला उद्योग अधिकारी बृजेश सूतेल, आइफा के निदेशक सचिन सारस्वत, कवि पवन आगरी, फिल्म निर्माता रंजीत सामा, दिवाकर शर्मा, मोहित जैन, डॉ. महेश धाकड़, डॉ. आर. एन. शर्मा, डॉ. राजकुमार शर्मा, रंजीत चौधरी सहित इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के महासचिव अजय शर्मा, कन्वीनर बृजेश शर्मा और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा : पूरन डावर
अपने संबोधन में पूरन डावर ने कहा, “मैं देशभर के जूता एवं चमड़ा उद्योग की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं और इस क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।”
ब्रज क्षेत्र के लिए गर्व की बात
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने श्री डावर की नियुक्ति को आगरा और ब्रज क्षेत्र के लिए गर्व की बात बताया। उनका मानना है कि इस नियुक्ति से स्थानीय उद्योग को नई पहचान और दिशा मिलेगी।
पूरन डावर के नेतृत्व में, उम्मीद की जा रही है कि भारतीय फुटवियर और चमड़ा उद्योग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा, जिससे स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक विकास को बल मिलेगा।