Home National अच्छे दिन का नारा अब क्यों भूले मोदी?: अखिलेश यादव

अच्छे दिन का नारा अब क्यों भूले मोदी?: अखिलेश यादव

811
1

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान पार्टियों के एक दूसरे पर जुबानी हमले जारी है। इस क्रम में रविवार को समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। उन्होंने मोदी से सवाल किया कि वह अब चुनाव में कभी विकास या अच्छे दिनों की बात क्यों नहीं करते। अखिलेश ने मोदी पर अपने कामों की जगह विपक्ष, विदेशी दुश्मन आदि की बात करने का भी आरोप लगाया है।

रविवार को अखिलेश ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘विकास पूछ रहा है: प्रधान जी कभी जनता की बात करेंगे या नहीं? वो कभी विपक्ष की बात करते हैं, कभी विदेशी दुश्मन की और कभी अपने मन की। इन सबके नाम पर वो ताली पीटकर नाटक करते हैं, लेकिन कभी अपने काम पर ताली क्यों नहीं बजाते? इस बार उन्होंने ‘अच्छे दिन’ का नारा क्यों त्याग दिया?

अखिलेश के अलावा पीएम मोदी ने भी कन्नौज में बीजेपी का प्रचार किया था। वहां एक जनसभा में उन्होंने महागठबंधन पर भी निशाना साधा था। कांग्रेस, सपा, बसपा पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा था कि तीनों का सिर्फ एक ही मंत्र है कि जात-पात जपना, जनता का माल अपना। इसके साथ ही पीएम ने ‘आएगा तो मोदी ही’ का नारा भी लगवाया था।

1 COMMENT

  1. I am extremely impressed with your writing skills and also with the format to your weblog. Is this a paid theme or did you customize it your self? Anyway keep up the excellent quality writing, it’s uncommon to look a great blog like this one today!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here