- नई दिल्ली। सबसे पॉप्युलर मेसेजिंग ऐप व्हाट्सअप ने इस साल दो नए फीचर लॉन्च किए हैं। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए वॉट्सऐप ने हाल ही में ग्रुप कॉलिंग फीचर लॉन्च किया है। इसके अलावा यूजर्स के लिए वॉट्सऐप ने फिंगरप्रिंट अनलॉक फीचर पेश किया था। हम आपको बताएंगे इन दोनों फीचर को कैसे इस्तेमाल किया जाता है।
- वॉट्सऐप ने बॉयोमेट्रिक अनलॉक फीचर आईफोन यूजर्स के लिए पिछले हफ्ते लॉन्च किया था। इस फीचर के जरिए आप अपने बॉयोमेट्रिक्स का इस्तेमाल करके अपने वॉट्सऐप को अनलॉक कर सकते हैं। हालांकि इस फीचर के जरिए किसी स्पेसिफिक चैट को अनलॉक नहीं किया जा सकता।
- ऐसे करें इस्तेमाल
- इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपना वॉट्सऐप अकाउंट को ओपन करें
- वॉट्सऐप अकाउंट की सेटिंग्स में जाएं
- प्रिवेसी आप्शन पर टैप करें
- स्क्रीन लॉक में जाएं
- स्क्रीन लॉक में फेस आईडी या टच आईडी पर क्लिक करें
वॉट्सऐप ने यह फीचर पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया था पर इसे इस्तेमाल करने का तरीका काफी कॉम्प्लिकेटेड था। इसके लिए पहले आपको किसी एक कॉन्टैक्ट को विडियो कॉल करनी होती थी। कॉल कनेक्ट होने के बाद आपको ‘ऐड मोर पार्टिसिपेंट्स’ आॅप्शन पर क्लिक करना होता था।
अब वॉट्सऐप ने नए अपडेट के जरिए ग्रुप कॉलिंग को काफी आसान बना दिया है। अब आपको ग्रुप में ऐड पार्टिसिपेंट पर टैप करना होगा। इसके बाद आपके सामने कॉन्टैक्ट लिस्ट खुल जाएगी। इसमें से आप कॉन्टैक्ट चूज करके ग्रुप कॉलिंग कर सकते हैं। ग्रुप कॉलिंग में आप मैक्सिमम 4 लोगों को जोड़ सकते हैं।
इसके अलावा कई अन्य फीचर वॉट्सऐप इस साल लॉन्च करेगा। इसमें शो इन चैट, आॅडियो पिकर जैसे फीचर शामिल है। शो इन चैट फीचर के रोल आउट होने के बाद आपको ऐप में एक नया ‘शो इन चैट’ बटन दिखाई देगा।
यह आप्शन आपको शेयर्ड मीडिया मेन्यू में दिखाई देगा। इस बटन पर टैप करने से आप चैट में सीधा उस प्वाइंट पर पहुंच सकेंगे जहां फाइल शेयर की गयी थी। आॅडियो पिकर फीचर के जरिए यूजर किसी ऐल्बम को आॅडियो के साथ देख सकेंगे। इस फीचर के जरिए यूजर फाइल शेयर करने से पहले प्रीव्यू भी कर सकेंगे। फिलहाल अभी यह फीचर बीटा स्टेट में है।
cheap amoxil generic – combamoxi.com buy generic amoxicillin over the counter
fluconazole over the counter – click buy generic fluconazole for sale
order cenforce 50mg generic – on this site purchase cenforce generic