नई दिल्ली। अपने जमाने की मशहूर फिल्म अदाकारा और नेता जया प्रदा ने अपने और अमर सिंह के संबंधों, अपने करियर और सफलताओं को लेकर शुक्रवार को कई बड़े खुलासे किए। जयाप्रदा का कहना है कि वह अमर सिंह को अपना गॉडफादर मानती हैं लेकिन यदि वह उन्हें राखी भी बांध दें, तब भी लोग उनके बारे में बाते बनाना बंद नहीं करेंगे। यहीं नहीं उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, वे उन पर तेजाब हमला कराना चाहते थे। उन्होंने बताया कि, वे कभी एक घटना के चलते सुसाइड करना चाहती थीं।
अमर सिंह जी मेरे गॉड फादर हैं जयाप्रदा ने अमर सिंह के साथ अपने संबंधों के बारे में नकारात्मक बातें किए जाने पर कहा, मेरे जीवन में कई लोगों ने मेरी मदद की है और अमर सिंह जी मेरे गॉड फादर हैं।
जिस परिस्थिति में मैं एक महिला के तौर पर आजम खान के साथ चुनाव लड़ रही थी, उस समय मुझ पर तेजाब हमला करवाने की साजिश थी और मेरी जान को खतरा था। जब कभी मैं घर से बाहर जाती थी तो मैं अपनी मां को यह भी नहीं बता सकती थी कि मैं जिंदा लौटूंगी या नहीं। उन्होंने कहा कि उनका समर्थन करने को कोई नेता सामने नहीं आया। जयाप्रदा ने कहा, मुलायम सिंह जी ने मुझे एक बार भी फोन नहीं किया।
मैं खुदकुशी करना चाहती थी सोशल मीडिया पर मॉफ्र्ड तस्वीरें वायरल होने पर बोलते हुए जयाप्रदा ने कहा कि, जब अमर सिंह डायलिसिस पर थे तब मेरी एक मॉफ्र्ड फोटो खूब सर्कयूलेट हो रही थी। मैं तंग आ चुकी थी, रोती रहती थी, खुदकुशी करना चाहती थी। इतने कष्ट से गुजरी लेकिन किसी ने मेरा सपोर्ट नहीं किया। केवल अमर सिंह मेरे सपोर्ट में खड़े रहे। अगर मैं उन्हें राखी भी बांध दूं तो भी लोग बातें करना बंद नहीं करेंगे। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहेंगे।
अमर सिंह को राखी बांध दूं तब भी लोग हमारे रिश्तों के बारे में बातें बनाएंगे उन्होंने कहा कि, डायलिसिस से आने के बाद केवल अमर सिंह जी मेरे साथ खड़े हुए और मेरा समर्थन किया। आप उनके बारे में क्या सोचते हैं? गॉडफादर या फिर कोई और? यदि मैं उन्हें राखी भी बांध दूं तब क्या लोग बातें करना बंद कर देंगे ? लोग क्या कहते हैं मुझे परवाह नहीं। राजनीति में पुरुषों के वर्चस्व पर बोलते हुए जयाप्रदा ने कहा कि, पुरूष प्रधान इस व्यवस्था में किसी महिला के लिए नेता बनना असली चुनौती है।
आजम खान ने मुझे प्रताडि़त किया उन्होंने कहा कि, एक पार्टी से सांसद रहने के दौरान भी मुझे नहीं बख्शा गया। आजम खान ने मुझे प्रताडि़त किया। उन्होंने मुझ पर तेजाब हमला कराने की कोशिश की। मुझे नहीं पता था कि मैं अगले दिन जिंदा भी रहूंगी या नहीं। हाल ही जयाप्रदा ने मणिकर्णिका फिल्म देखी है, उस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि, मणिकर्णिका फिल्म में वे जो कुछ भी दिखा रहे हैं, मैं उस जैसा महसूस कर रही हूं। एक महिला दुर्गा का अवतार भी ले सकती है।
रें वायरल होने पर बोलते हुए जयाप्रदा ने कहा कि, जब अमर सिंह डायलिसिस पर थे तब मेरी एक मॉफ्र्ड फोटो खूब सर्कयूलेट हो रही थी। मैं तंग आ चुकी थी। रोती रहती थी। खुदकुशी करना चाहती थी। इतने कष्ट से गुजरी लेकिन किसी ने मेरा सपॉर्ट नहीं किया। केवल अमर सिंह मेरे सपॉर्ट में खड़े रहे। अगर मैं उन्हें राखी भी बांध दूं तो भी लोग बातें करना बंद नहीं करेंगे। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहेंगे।
अमर सिंह को राखी बांध दूं तब भी लोग हमारे रिश्तों के बारे में बातें बनाएंगे उन्होंने कहा कि, डायलिसिस से आने के बाद केवल अमर सिंह जी मेरे साथ खड़े हुए और मेरा समर्थन किया। आप उनके बारे में क्या सोचते हैं? गॉडफादर या फिर कोई और? यदि मैं उन्हें राखी भी बांध दूं तब क्या लोग बातें करना बंद कर देंगे ? लोग क्या कहते हैं मुझे परवाह नहीं। राजनीति में पुरुषों के वर्चस्व पर बोलते हुए जयाप्रदा ने कहा कि, पुरूष प्रधान इस व्यवस्था में किसी महिला के लिए नेता बनना असली चुनौती है।
आजम खान ने मुझे प्रताडि़त किया उन्होंने कहा कि, एक पार्टी से सांसद रहने के दौरान भी मुझे नहीं बख्शा गया। आजम खान ने मुझे प्रताडि़त किया। उन्होंने मुझ पर तेजाब हमला कराने की कोशिश की। मुझे नहीं पता था कि मैं अगले दिन जिंदा भी रहूंगी या नहीं। हाल ही जयाप्रदा ने मणिकर्णिका फिल्म देखी है, उस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि, मणिकर्णिका फिल्म में वे जो कुछ भी दिखा रहे हैं, मैं उस जैसा महसूस कर रही हूं। एक महिला दुर्गा का अवतार भी ले सकती है।